करण जौहर से नाराज हुईं आलिया? डायरेक्टर से क्यों कह दिया, मेरा नाम लेना बंद करो

'कॉफी विद करण 7' का आखिरी एपिसोड रिलीज हो चुका है. इस शो के 13वें और आखिरी एपिसोड में कई सोशल इन्फ्लुएंसर ने शिरकत की. सभी ने आलिया भट्ट का नाम जपने पर करण जौहर से बात की. अपनी सफाई में करण ने बताया कि आलिया खुद उन्हें शो पर अपना नाम लेने से मना कर चुकी हैं.

Advertisement
करण जौहर, आलिया भट्ट करण जौहर, आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

जब से करण जौहर के हिट चैट शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 7 की शुरुआत हुई वह एक ही सेलिब्रिटी का नाम हर एपिसोड में जप रहे हैं. यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं. करण ने लगभग हर एपिसोड में हर मेहमान के सामने आलिया भट्ट को देश की बेस्ट एक्ट्रेस बताया है. इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया. अब करण ने खुलासा किया है कि आलिया का इसपर क्या रिएक्शन था.

Advertisement

आलिया का नाम लेने पर उठे सवाल

'कॉफी विद करण 7' का आखिरी एपिसोड रिलीज हो चुका है. इस शो के 13वें और आखिरी एपिसोड में कई सोशल इन्फ्लुएंसर ने शिरकत की. यहां स्टैंड अप कॉमेडियन तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एमएम और दानिश सैत ने होस्ट करण से ढेरों सवाल किए. इनमें से कुछ सवाल आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान को लेकर भी थे. 

करण जौहर ने अपने मेहमानों से पूछा, 'पहली चीज ये बताओ कि लोग कहते हैं कि मैं आलिया भट्ट के बारे में बहुत बात करता हूं, क्या ये सही में है? इसपर कुशा ने कहा, 'इसपर ऑनलाइन काफी बात होती है.' वहीं तन्मय ने कहा, 'सुनो करण, वो प्रेग्नेंट हैं और आपके पास लॉन्च करने के लिए एक और नया इंसान आने वाला है, हम समझते हैं.' 

करण को आलिया ने कही ये बात 

Advertisement

एक पॉइंट पर आकर करण जौहर चिल्ला दिए और बोले- 'नहीं, इसलिए नहीं.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अब बहुत ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि मेरी और आलिया की इस बारे में बात हुई थी. उन्होंने मुझे कहा- करण मैं यह नहीं चाहती कि आप मुझे एहसान फरामोश समझें लेकिन मेरे बारे में बात करना बंद कर दीजिए. तो मैंने कहा ठीक है. सामने से अगर वह खुद बोल रही हैं तो मुझे चुप होना ही पड़ेगा.'

करण जौहर कहते हैं, 'मैंने हाल ही में एक जैकेट पहना था, जिसपर Italia लिखा था. लोगों ने कहा मैंने उसपर आलिया लिखवाया है. मैं उस मोड़ पर आ गया हूं कि मैं उनके नाम की जैकेट पहन रहा हूं.' इसपर दानिश सैत ने कहा कि करण ने उतनी ही बार आलिया भट्ट का नाम अपने शो पर लिया है जितनी बार 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया ने शिवा बोला है. इसपर करण बोले- आलिया बहुत प्यारी हैं.'

क्यों आलिया को बेस्ट मानते हैं करण?

इंस्टा इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने करण जौहर से कहा, 'कई बार आलिया का नाम शो पर इसलिए आता है क्योकि आप दूसरों से जानना चाहते हैं कि देश का टॉप एक्टर या एक्ट्रेस कौन है? हमें पता है कि आप किसका नाम सुनना चाहते हैं. आपको क्या लगता है वो कौन है? और आलिया को क्यों बेस्ट मानते हो?'

Advertisement

इसपर करण ने हंसकर जवाब दिया, 'मुझे सही में लगता है आलिया बेस्ट हैं. लेकिन मैं आगे कुछ नहीं बोलूंगा. अगर मैं कुछ बोलूंगा तो इस पूरी बातचीत का महत्व खत्म हो जाएगा. मैं इंस्टाग्राम की कसम खाता हूं. मैं वादा करता हूं कि आलिया भट्ट का जिक्र अब से कॉफी विद करण में कम से कम होगा.'

एपिसोड के अंत तक आते-आते करण जौहर ने आलिया भट्ट को कॉल भी किया. कॉल पर आलिया ने उन्हें कहा कि मेरे बारे में कम बात किया करो. साथ ही मेरी बुराई करना भी शुरू कर दो. अपनी इस कॉल पर आलिया 'शिवा' नाम भी चिल्लाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement