जब आल‍िया भट्ट ने पहली बार पहनी साड़ी, चलते-चलते खुल गई प्लेट्स, भागीं वॉशरूम में

आलिया भट्ट अपने मेट गाला 2024 के चलते भारत से लेकर विदेशों तक में चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने इस बड़े फैशन इवेंट में डिजाइनर सब्यासाची की बनाई खूबसूरत साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को 1965 घंटों में 106 कारीगरों ने बनाया था.

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

आलिया भट्ट अपने मेट गाला 2024 के चलते भारत से लेकर विदेशों तक में चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने इस बड़े फैशन और चैरिटी इवेंट में डिजाइनर सब्यासाची की बनाई खूबसूरत साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को 1965 घंटों में 163 कारीगरों ने बनाया था. सब्यासाची ने इसमें फूल, फ्रिल्स के साथ-साथ खूबसूरत रगों का भी इस्तेमाल किया था. अनीता श्रॉफ अदजानिया ने आलिया भट्ट को स्टाइल किया था. अब अपने नए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने इस लुक को लेकर खुलकर बात की है.

Advertisement

कैसे मेट गाला 2024 के लिए तैयार हुईं आलिया?

वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट को तैयार होते देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया बताती हैं कि सब्यासाची ने आलिया के लिए खूबसूरत साड़ी तैयार की है. मेट गाला 2024 की थीम गार्डन ऑफ टाइम थी. ऐसे में डिजाइनर और आलिया की टीम ने पुराने जमाने के फैशन से प्रेरणा लेते हुए पैस्टेल कलर्स, फ्रिल्स और पैटर्न का इस्तेमाल किया था. वहीं मेकअप और हेयरस्टाइलिंग में भी पुराने जमाने के लुक्स से प्रेरणा ली गई थी.

डिजाइनर सब्यासाची ने बताया कि आलिया भट्ट से उनकी पहली मुलाकात महबूब स्टूडियो में हुई थी. सब्यासाची शर्मीले इंसान हैं, तो उनके और आलिया के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई थी. वहीं आलिया ने बताया कि उन्हें सब्यासाची के काम से प्यार है. डिजाइनर के बारे में आलिया ने बताया कि सब्यासाची ने उन्हें कहा है कि वो आर्किटेक्ट बनना चाहते हैं. इसपर सब्यासाची ने कहा कि आप किसी चीज में अच्छे हैं, इसलिए मतलब ये नहीं है कि आप दूसरी चीजें न करो. मैं दूसरी चीजें भी करना चाहता हूं. आलिया ने कहा कि उन्होंने पता लगाया है कि अगर वो एक्टर न होतीं तो वेडिंग प्लानर होतीं. उन्हें प्लान और प्लानिंग पसंद है.

Advertisement

आलिया भट्ट ने बताया कि उन्होंने पहली बार साड़ी टीचर्स डे के मौके पर पहनी थी. उस वक्त वो 9वीं क्लास में थीं. जैसे ही वो अपने स्कूल पहुंची थीं उनकी साड़ी की प्लेट्स खुल गई थीं. फिर वो वॉशरूम में भागीं और उनके दोस्तों ने उनकी मदद की थी. वीडियो में आलिया की साड़ी को बंधते हुए देखा जा सकता है. उनकी प्लेट और पल्ले को धागे से सिला गया था. 

अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया कि आलिया की साड़ी में गार्डन की थीम को तीन हिस्सों में बांटा गया है. सुंदर फूलों और तितलियों वाला हिस्सा जमीन है और अंगूठी और साड़ी के रंग में समंदर और आसमान है. इसके अलावा डिजाइनर सब्यासाची ने ज्वेलरी के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें गणित से प्यार है. वो जियोमेट्री में भी अच्छे हैं. ऐसे में उन्हें ज्वेलरी, हीरे-जवाहरात अच्छे से समझ आते हैं. आलिया को भी सब्यासाची की चॉइस पसंद आई थी. दोनों का लुक मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट पर हिट रहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement