आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का प्यार जगजाहिर है. आलिया कभी भी रणबीर के बारे में बात करने या उनके लिए प्यार जताने में पीछे नहीं रहतीं. रणबीर कपूर बेहद टैलेंटेड हैं और इस बात को आलिया भट्ट अक्सर फ्लॉन्ट करती हैं. रणबीर की एक्टिंग के तो सभी दीवाने हैं, लेकिन उनके फोटोग्राफी स्किल्स का पता लोगों को आलिया के इंस्टाग्राम अकाउंट की वजह से पता चला है.
आलिया ने फ्लॉन्ट की रणबीर की फोटोग्राफी
आलिया अक्सर ही बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की खींची तस्वीरों को पोस्ट करती रहती हैं. न्यू ईयर के मौके पर दोनों वेकेशन पर गए थे. अब आलिया ने इस वेकेशन पर खींची तस्वीरों को शेयर किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने उनकी इन क्यूट तस्वीरों को क्लिक किया है.
कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक ने Alia Bhatt से की Ranbir Kapoor से शादी करने की मांग
फोटोज को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, ''यूं ही अपने बॉयफ्रेंड के फोटोग्राफी स्किल्स को फ्लॉन्ट कर रही हूं.'' फोटोज की बात करें तो इसमें आलिया अलग-अलग पोज देती और क्यूट हरकतें करती नजर आ रही हैं. देखकर पता चलता है आलिया और रणबीर साथ में केन्या की किसी शांत और ठंडी जगह अपना समय एन्जॉय कर रहे हैं.
लग्जरी कार, आलीशान घर, जानिये कितनी है Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की नेट वर्थ?
रणबीर कपूर के साथ रिश्ते की बात करें तो आलिया उनके साथ तीन सालों से हैं. दोनों ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ काम करना शुरू किया था. इसके बाद दोनों को प्यार हुआ. वैसे बॉयफ्रेंड बनने से पहले रणबीर, आलिया के क्रश हुआ करते थे. दोनों की शादी की चर्चा काफी समय से हो रही है. माना जा रहा है कि इस साल तो आलिया और रणबीर शादी कर ली लेंगे.
aajtak.in