Animal: रणबीर की सक्सेस, राहा ने रखा पहला कदम, पति-बेटी के लिए आलिया की इमोशनल पोस्ट

एक तरफ 'एनिमल' ने रणबीर के सुपरस्टार होने का टैग पक्का किया. वहीं दूसरी ओर शनिवार को आलिया-रणबीर की बेटी ने चलना सीखा. आलिया ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने पति और बेटी राहा के लिए खूबसूरत सा मैसेज लिखा है.

Advertisement
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

1 दिसबंर को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रणबीर की फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'एनिमल' ने पहले दिन करीब 61 करोड़ का बिजनेस किया है. आज का दिन रणबीर के लिए डबल खुशी लेकर आया है, क्योंकि 2 दिसंबर को उनकी बेटी राहा ने पहली बार चलना सीखा है. खास पल पर आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

Advertisement

पति की परफॉर्मेंस से चौंकी आलिया 
एक तरफ 'एनिमल' ने रणबीर के सुपरस्टार होने का टैग पक्का किया. वहीं दूसरी ओर शनिवार को आलिया-रणबीर की बेटी राहा ने पहला कदम रखा. आलिया ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें रणबीर फैंस से घिरे दिख रहे हैं. दूसरी फोटो में वो राहा को गोद में लिए हुए किताब पढ़ते दिख रहे हैं, जिसमें लिखा हुआ है कि आई लव मॉय डैड. 

फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- हर उस चीज के लिए जो आप ऑन और ऑफ कैमरा हैं. धैर्य, शांति और प्यार के लिए जो आप अपने क्राफ्ट को देते हैं. उस शख्स के लिए जो अपनी फैमिली के लिए है. एक कलाकार के तौर पर आपने जो मेहनत की. हमारी बेटी को पहला कदम उठाने में हेल्प करने के लिए. आपने अपनी परफॉर्मेंस से हमें हैरान कर दिया है. मेरे लिटिल एनिमल को बधाई हो. पति और बेटी के लिए आलिया की स्वीट सी पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

Advertisement

रश्मिका की भी की तारीफ 
'एनिमल' के प्रीमियर पर आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना का वीडियो सामने आया था. वीडियो में आलिया, रश्मिका से दूर से गले मिलती दिखीं, जिसे देखकर कहा गया कि इन दोनों में शायद कुछ अनबन है. शायद आलिया रणबीर की ऑन स्क्रीन पत्नी को पसंद नहीं करती हैं. पर लगता है कि दोनों एक्ट्रेसेस को लेकर जो बातें की जा रही थीं. उनमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है. 

आलिया ने 'एनिमल' में रश्मिका की परफॉर्मेंस की तारीफ की है. उन्होंने रश्मिका के लिए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इन्होंने तारीफ कर दी. आपने 'एनिमल' देखी या नहीं?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement