'3 इडियट्स' के छोटे से रोल का ऐसा हुआ असर, डिप्रेशन में चले गए थे अली फजल

अली फजल ने कहा, "मैं डिप्रेशन में चला गया था जब 3 इडियट्स की शूटिंग कर रहा था. मैंने उस फिल्म में एक बहुत ही छोटा-सा किरदार निभाया था." बता दें कि अली फजल ने एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी, जिसका नाम था जॉय लोबो जो कॉलेज में प्रोजेक्ट के डेडलाइन मिस करने के चलते डिप्रेशन का शिकार होते हैं और फिर सुसाइड करने का कदम उठाता है.

Advertisement
अली फजल अली फजल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • डिप्रेशन में चले गए थे अली
  • एक्टर ने बताया पूरा किस्सा
  • फिल्म '3 ईडियट्स' एक्टर की लाइफ का रही टर्निंग प्वॉइंट

बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' से की थी. हाल ही में एक वेबसाइट संग बातचीत में एक्टर ने बताया कि इस फिल्म के दौरान वह डिप्रेशन में चले गए थे, जिससे बाहर निकलना उनके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था. फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके मानसिक स्वास्थ्य में बदलाव नजर आए, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से कन्सल्ट करना जरूरी समझा. 

Advertisement

डिप्रेशन में चले गए थे अली
अली फजल ने कहा, "मैं डिप्रेशन में चला गया था जब 3 इडियट्स की शूटिंग कर रहा था. मैंने उस फिल्म में एक बहुत ही छोटा-सा किरदार निभाया था." बता दें कि अली फजल ने एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी, जिसका नाम था जॉय लोबो जो कॉलेज में प्रोजेक्ट के डेडलाइन मिस करने के चलते डिप्रेशन का शिकार होते हैं और फिर सुसाइड करने का कदम उठाता है. अली फजल उस समय रियल लाइफ में कॉलेज के सेकेंड ईयर में थे. 

अली ने बताया पूरा वाक्य
अली ने कहा कि क्या आप जानते हैं मेरे साथ क्या हुआ? अचानक से कुछ न्यूज सामने आने लगी कि कॉलेज के कुछ स्टूडेट्स खुद को चोट पहुंचाने लगे हैं और मेरे पास न्यूज चैनल्स से फोन आने लगे कि सर, आपने इस तरह का रोल फिल्म में निभाया है, सच में मेरे साथ ऐसा ही हुआ. आपको कैसा लगेगा? मैं उस समय टूटा हुआ महसूस करने लगा था, मैं शायद बचपने में था, कॉलेज के सेकेंड ईयर में था. इस वाकये ने मेरी रियल लाइफ पर काफी बुरा प्रभाव डाला. मैं डिप्रेशन में चला गया. मैंने राजू सर से सब बताया, क्योंकि लोगों ने मुझे ऐसा करना सजेस्ट किया. 

Advertisement

दूसरी मोहब्बत के साथ अली फजल ने शेयर की तस्वीर, हो रही वायरल- देखें पोस्ट

मालमू हो कि अली फजल फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी', 'विक्टोरिया एंड अब्दुल', 'बॉबी जासूस' और 'फुक्रे' में नजर आए. इसके अलावा इन्होंने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. साथ ही इनकी नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'हाउस अरेस्ट' कुछ समय पहले ही रिलीज हुई. कुछ ही दिनों में 'रे' नामक एक वेब सीरीज जल्द रिलीज होने वाली है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement