Sooryavanshi: करोड़ों कमाने वाली 'सूर्यवंशी' के लिये कितनी मिली कटरीना-अक्षय कुमार को फीस?

कटरीना कैफ और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में शुरुआती दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये की कमाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी की फिल्म ने 8 दिनों में 127 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • हिट हुई सूर्यवंशी
  • अक्षय-कटरीना ने लिया कितना पैसा
  • फिल्म ने की धमाकेदार ओपनिंग

कटरीना कैफ और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में शुरुआती दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये की कमाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी की फिल्म ने 8 दिनों में 127 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 'सूर्यवंशी' की अच्छी ओपनिंग बता रही है कि अब धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी ट्रैक पर आने लगी है. 

Advertisement

उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म और अच्छी कमाई करने वाली है. ये तो हुई फिल्म कलेक्शन की बात. आइये अब जानते हैं कि फिल्म के लीड स्टार्स और डायरेक्टर्स ने अपने काम के लिये कितनी फीस चार्ज की है. 

जब जूही चावला के सिर सजा मिस इंडिया का ताज, थ्रोबैक फोटो वायरल

सूर्यवंशी के स्टार्स की फीस क्या है?
अक्षय कुमार और कटरीना फिल्म के लीड स्टार हैं. अक्षय ने फिल्म में 'पुलिसवाले' की भूमिका निभाई है, जिसके लिये उन्होंने 25 करोड़ रुपये चार्ज किये है. वहीं कटरीना ने फिल्म में 'डॉ. रिया' की भूमिका अदा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में 'डॉ. रिया' के रोल के लिये 10 करोड़ रुपये फीस ली है.

अजय देवगन और रणवीर ने नहीं ली फीस 
'सूर्यवंशी' में कटरीना-अक्षय के साथ-साथ अजय देवगन और रणवीर भी हैं. अजय देवगन और रणवीर ने फिल्म में  कैमियो की भूमिका निभाई है. इस रोल के लिये दोनों ही स्टार्स ने एक भी रुपये नहीं लिये हैं. 'सूर्यवंशी' में उमर हफीज का रोल निभाने वाले जैकी श्रॉफ की फीस करीब एक करोड़ रुपये थी. वहीं जावेद जाफरी ने अपने रोल के लिये 50 लाख रुपये वसूले हैं. फिल्म में गुलशन ग्रोवर विलेन के रोल में हैं जिसके लिये उन्हें 60 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है जिसके लिये उन्हें 20 करोड़ रुपये दिये गये हैं.

Advertisement

गोल्डन गाउन में ग्लैमरस लुक में नजर आईं जाह्नवी कपूर, मनीष मलहोत्रा ने शेयर की तस्वीर

और बताओ आपने अब तक फिल्म देखी या नहीं?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement