अक्षय कुमार ने की 'फिर हेरा फेरी' की यादें ताजा, फोटो शेयर कर लिखा "25 दिन में पैसा दोगुना"

अक्षय कुमार अपने फैन्स संग सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं और समय-समय पर पोस्ट्स भी करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश फोटो शेयर की है. अक्षय ने काले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनी है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

अक्षय कुमार अपने फैन्स संग सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं और समय-समय पर पोस्ट्स भी करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश फोटो शेयर की है. अक्षय ने काले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनी है और कानों में उन्होंने पीले रंग का हेडफोन लगाया हुआ है. इसके साथ ही अक्षय ने अपने हाथों में एक पीले रंग का सूटकेस पकड़ा हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, आप 25 दिन में पैसा डबल करने वाली स्कीम जानते हो? अक्षय की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अक्षय का ये  कैप्शन उनकी फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ से है.

Advertisement

हेरा फेरी का सीक्वल फिर हेरा फेरी 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में तीन मुख्य हीरो थे. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल. फिल्म की अभिनेत्री बिपाशा बसु और रिमी सेन थीं. फिल्म नीरज वोरा दौरा निर्देशित की गई थी. पहली फिल्म की कहानी जीवन में संघर्ष कर रहे तीन लोगों की थी जो एक गलत टेलीफोन नंबर और अपहरण पर आधारित थी. इस फिल्म में तब्बू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

फिल्म सीक्वल फिर हेरा फेरी में उनके अमीर बनने के बाद की कहानी दिखाई गई है. अक्षय कुमार को फोन आता है बिपाशा बसु से जहां वे 21 दिनों में अपनी संपत्ति दोगुनी करने की योजना के बारे में सुनते हैं. इसी की हेरा-फेरी पर आधारित ये फिल्म थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार राजू का किरदार निभाते हुए नजर आए थे जो लोगों को बहुत पसंद भी आया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

अक्षय के फैंस ऐसे भी हैं जो इस पोस्ट को उनकी अगली फिल्म की घोषणा की तरह देख रहे हैं. फैंस का कहना है कि अक्षय कुमार को ‘हेरा फेरी 3’ भी बनानी चाहिए. अब देखना होगा फैंस का ये सपना सच होता भी है या नहीं. हालांकि इसे लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है और कुछ पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी देखने को मिले हैं.

अक्षय की सूर्यवंशी होगी रिलीज

अक्षय की आने वाली फिल्म "अतरंगी रे" की दिल्ली और आगरा शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है. ये आनंद एल राय द्वारा निर्देशित, लव स्टोरी है. फिल्म में सारा अली खान, धनुष और निमरत कौर भी हैं. अक्षय ने अपनी आगामी स्पाई थ्रिलर बेल बॉटम की शूटिंग भी पूरी कर ली है और वे "पृथ्वीराज" में भी नजर आएंगे. अभिनेता की अगली रिलीज रोहित शेट्टी की "सूर्यवंशी" है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement