लीक हुई अक्षय कुमार की OMG 2 की कहानी, किस परेशानी में घिरे पकंज त्रिपाठी?

अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसपर कई यूजर्स ने आपत्ति जताई थी. इसपर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा. इस बीच फिल्म की कहानी सोशल मीडिया पर लीक हो गई है.

Advertisement
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' चर्चा में बनी हुई है. फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, जिसपर कई यूजर्स ने आपत्ति जताई थी. यूजर्स का कहना है कि टीजर में दिखाए एक सीन से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसी के चलते सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था. इसे रिव्यू कमिटी के पास वापस भेजा गया था. रिपोर्ट्स हैं कुछ सीन्स और डायलॉग आपत्तिजनक बताए जा रहे हैं. इस बीच 'ओएमजी 2' की कहानी लीक हो गई है.

Advertisement

लीक हुई ओएमजी 2 की कहानी

रिपोर्ट्स की मानें तो एक रेडिट यूजर ने अक्षय कुमार की नई फिल्म की कहानी का खुलासा कर दिया है. इस वायरल पोस्ट का दावा है कि 'ओएमजी 2' की कहानी एक गे लड़के पर आधारित है. उस लड़के को कॉलेज में उसकी सेक्सुअलिटी के लिए बुली किया जाता है, जो परेशान होकर आत्महत्या कर लेता है.

इस वाकये से आहत होकर कॉलेज के प्रोफेसर पंकज त्रिपाठी बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन कंपलसरी करवाने की कोशिश करते हैं, ताकि कॉलेज के बच्चे चीजों को सीखें और बुलिंग कम हो जाए. फिल्म में धार्मिक लोग इस बात का विरोध करते हैं और इसे भगवान की नियति के खिलाफ बताते हैं. इसके बाद भगवान शिव बने अक्षय कुमार, पंकज की मदद करते हैं.

क्यों हो रहा फिल्म का विरोध?

हालांकि अभी इस कहानी की पुष्टि नहीं हुई है. एक न्यूज रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कहानी में कोई मेरिट नहीं है. इस फिल्म की कहानी यही है या फिर कुछ और ये तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा. फिलहाल इसे सीबीएफसी से सर्टिफिकेट मिलना बाकी है. सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर को लेकर यूजर्स ने नाराजगी जताई थी. टीजर में भगवान शिव बने अक्षय कुमार का रुद्राभिषेक रेलवे ट्रैक के पानी से होते दिखाया गया है. इसे देखने के बाद यूजर्स का कहना था कि ये सीन लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है. इन शिकायतों का असर सीबीएफसी पर होता दिखा.

Advertisement

फिल्म 'ओएमजी 2' को डायरेक्टर अमित राय ने बनाया है. इसमें पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और अरुण गोविल नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका क्लैश सनी देओल की 'गदर 2' के साथ होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement