अक्षय कुमार की फिल्म के मेकअप मैन पर किया तेंदुए ने हमला, बोले- मैं बस बच गया

हाल ही में एक्टर के मेकअप आर्टिस्ट ने एक ऐसा किस्सा साझा किया, जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए. दरअसल, मेकअप आर्टिस्ट का सामना तेंदुए से हो गया. उनकी बाइक तेंदुए से टकरा गई, जिसके बाद वह बेहोश हो गए. तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया. अब वह ठीक हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

एक्टर अक्षय कुमार आजकल 'छोटे मियां बड़े मियां' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ संग यह नजर आने वाले हैं. समय-समय पर अक्षय सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक्स्पीरियंस भी शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर 'सेल्फी' के प्रमोशन्स में भी बिजी हैं. नुसरत और इमरान हाशमी संग यह प्रमोशन्स कर रहे हैं. अब हाल ही में एक्टर की फिल्म के मेकअप आर्टिस्ट ने एक ऐसा किस्सा साझा किया, जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए. दरअसल, मेकअप आर्टिस्ट का सामना तेंदुए से हो गया.

Advertisement

श्रवण विश्वकर्मा मेकअप आर्टिस्ट 
श्रवण ने इस खतरनाक वाकये को शेयर करते हुए बताया, 'मैं अपने दोस्त को बाइक से छोड़ने आया था. हमारी जहां शूटिंग चल रही थी, वहां से थोड़ी दूर नीचे की ओर निकला था. रोड से एक सुअर क्रॉस हुआ, मुझे लगा कि चलो मैं यहां से फटाफट निकल लेता हूं. इसी बीच तेंदुआ आ गया, मैंने जैसे ही बाइक की स्पीड तेज की, देखा कि तेंदुआ सुअर के पीछे भाग रहा था. मेरी बाइक जाकर तेंदुए से टकरा गई. उसके बाद मुझे इतना याद है कि मैं बाइक से नीचे गिरा और तेंदुआ मेरे आसपास घूम रहा था, फिर मुझे कुछ भी याद नहीं. मैं बेहोश होकर गिर चुका था. बाद में शायद वहां लोग मेरे पास आए, मेरा वीडियो बनाया और मुझे लेकर डॉक्टर के पास एडमिट करवाने ले गए थे.'

Advertisement

श्रवण ने बताया कि वो यशराज की फिल्म छोटे मियां बड़े मियां की शूटिंग में बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम कर रहे थे. वहीं सेट से निकलकर वो अपने दोस्त को छोड़ने गए थे. डॉक्टर ने मुझे संतोष नगर के एक अस्पताल में रेफर किया है, मुझे अभी वहीं ले जाया जा रहा है. मुझे कुछ भी आइडिया नहीं है कि मुझे क्या हुआ है. थोड़ी देर पहले ही मैं होश में आया हूं. इलाज के खर्च पर श्रवण बताते हैं, मेरे दोस्त ने कहा है कि प्रोडक्शन हाउस वाले मेरी इलाज का खर्चा उठा रहे हैं. हालांकि कुछ अपडेट नहीं आया है. मैं पिछले 12 साल से यहां मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर रहा हूं. ऐसे हादसों के बारे में मैंने कई बार सुना था लेकिन मेरे साथ होगा मैंने कभी नहीं सोचा था. यह पहली बार मेरे साथ हुआ है. मूल रूप से मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 27 साल की है. 

सुरेश बताते हैं, मुझे श्रवण की सीनियर मेकअप आर्टिस्ट का कॉल आया था. मुझे उन्होंने श्रवण के बारे में बताते हुए कहा कि तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया है. ममता ने ही बताया है कि ये खबर फिल्मसिटी और लोगों द्वारा छिपाई जा रही है. श्रवण को इलाज के लिए भी पैसे नहीं मिल रहे हैं. ममता मेरी यूनियन की मेंबर है. मैंने मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री जी को भी टैग किया है. उन्हें बताया है कि ऐसा हादसा कई बार हो चुका है, हर बार उसे दबा दिया जाता है. आप गूगल पर जाकर देखें आपको कई केसेज मिल जाएंगे. ऑल इंडिया सिने वकर्स का अध्यक्ष होने के नाते मैं यही मांग करता हूं कि फिल्मसिटी में तेंदूआ जो बार बार आता है और हजारों की तादाद में जो शूटिंग चल रही होती हैं, तो उनकी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा. मैं चाहता हूं कि सरकार इस मामले पर अपना ध्यान दे. आप श्रवण के वीडियोज देखें, उसकी शक्ल पूरी तरह से खराब हो चुकी है और उसके पास इलाज के पैसे भी नहीं हैं. 

Advertisement

सुरेश आगे कहते हैं, तीन सौ एकड़ में फिल्मसिटी बनी हुई है. यहां आप रात को जाकर देखें, तो स्ट्रीट लाइट तक की सुविधा नहीं है. लाइट्स की कमी है और जिसकी वजह से हादसे लगातार होते जा रहे हैं. मामला हेलीपैड एरिया के पास का है, जहां अक्षय की फिल्म की शूटिंग चल रही थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement