अक्षय कुमार संग कैसा है परेश रावल का रिश्ता, हुई अनबन? बोले- इंडस्ट्री में कलीग होते हैं...

परेश रावल से पूछा गया कि 'क्या अक्षय कुमार आपके दोस्त हैं?' तो पहले उन्होंने 'हां' कहा और फिर समझाया कि 'फिल्म इंडस्ट्री में लोग कलीग होते हैं, थियेटर में दोस्त बनते हैं और स्कूल में दिल से दिल के दोस्त होते हैं. लेकिन फिल्मों में सिर्फ कलीग ही होते हैं.

Advertisement
परेश रावल, अक्षय कुमार परेश रावल, अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

हेरा फेरी, भागम भाग जैसी हिट फिल्मों में अक्षय कुमार संग लोगों को हंसा चुके एक्टर परेश रावल ने चौंकाने वाली बात कही है. हालांकि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है और परेश अक्सर अक्षय की तारीफ करते हैं. लेकिन हाल ही में परेश ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे ये लगने लगा है कि दोनों के बीच शायद कुछ अनबन है. 

Advertisement

परेश ने अक्षय को अपना दोस्त न बताते हुए 'कलीग' यानी सहकर्मी कह डाला. साथ ही बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में रिश्ते ज्यादातर प्रोफेशनल होते हैं. उन्होंने कहा कि उनके असली दोस्त स्कूल और थियेटर के समय के हैं. परेश ने ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह और जॉनी लीवर को अपना सच्चा दोस्त बताया. परेश ने आखिर ऐसा क्यों कहा, इसकी वजह भी उन्होंने खुद बताई. 

दोस्त नहीं हैं अक्षय!

'द लल्लनटॉप' से बातचीत में परेश रावल से पूछा गया कि 'क्या अक्षय कुमार आपके दोस्त हैं?' तो पहले उन्होंने 'हां' कहा और फिर समझाया कि 'फिल्म इंडस्ट्री में लोग कलीग होते हैं, थियेटर में दोस्त बनते हैं और स्कूल में दिल से दिल के दोस्त होते हैं. लेकिन फिल्मों में सिर्फ कलीग ही होते हैं.' जब दोबारा पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार उनके कलीग हैं, तो उन्होंने कहा, 'हां.'

Advertisement

परेश ने आगे बताया कि उनके असली दोस्त नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी और जॉनी लीवर हैं, जिनसे उनकी दोस्ती थिएटर के दिनों में हुई थी. उन्होंने कहा कि 'मेरे दोस्त, जिन्हें मैं इज्जत से दोस्त कह सकता हूं, ओम पुरी साहब थे, नसीर भाई हैं, जॉनी लीवर हैं. ये लोग हैं जिन्हें मैं दिल से दोस्त कह सकता हूं. एक होती है ना, इजाजत वाली दोस्ती.'

दोनों के बीच बेहतर है रिश्ता

भले ही परेश ने अक्षय को कलीग बताया हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनके बीच बॉन्डिंग या आपसी इज्जत कम है. दोनों एक्टर्स ने कई मौकों पर एक-दूसरे की तारीफ की है. इस साल फरवरी में सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए परेश रावल ने अक्षय को 'मेहनती' और 'बेहद ईमानदार' बताया था. उन्होंने कहा था कि उनके बीच कोई इनसिक्योरिटीज नहीं है. उनकी ईमानदारी जबरदस्त है और वो एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं. उनके साथ बातें करना और उनके आस-पास रहना अच्छा लगता है. 

परेश रावल और अक्षय कुमार ने साथ में 'हेरा फेरी', 'भागम भाग', 'भूल भुलैया', 'ओह माय गॉड' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. अब वो एक बार फिर प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' और 'हेरा फेरी 3' में एक साथ नजर आएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement