3डी में रिलीज होगी अक्षय कुमार की बेलबॉटम! एक्टर का पहला 3डी एक्सपीरियंस

एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा है कि बेलबॉटम के निर्माता इसको 3डी में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. निर्माता चाहते हैं कि जब फिल्म देखने दर्शक थियेटर आएं तो ये फिल्म उनके उत्साह का लेवल कई गुना बढ़ा दें.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • अक्षय की फिल्म होगी 3डी
  • 27 जुलाई को आएगी फिल्म
  • रिलीज डेट आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे मेकर्स

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों कई फिल्मों को लेकर खबरों में हैं. लम्बे समय के इंतजार के बाद अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम रिलीज होने जा रही हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि बेलबॉटम के मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. वहीं अब बताया जा रहा है कि यह फिल्म 3डी में रिलीज होगी.

Advertisement

3डी में रिलीज होगी बेलबॉटम?

पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा है कि बेलबॉटम के निर्माता इसको 3डी में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. निर्माता चाहते हैं कि जब फिल्म देखने दर्शक थियेटर आएं तो ये फिल्म उनके उत्साह का लेवल कई गुना बढ़ा दें. इसलिए फिल्म मेकर्स तकनीकी पहलुओं पर बहुत बारीकी से काम कर रहे हैं. फिल्म के विजुअल से लेकर साउंड इफेक्ट्स और बैक ग्राउंड स्कोर को डॉलबाई साउंड में 3डी वर्जन के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. मतलब साफ है कि निर्माता चाहते हैं कि ये फिल्म थियेटर्स में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करें.

अक्षय कुमार ने कृति की बहन को किया KISS मगर खा गए धोखा, देखें मजेदार वीडियो

अभी नहीं हुआ नई रिलीज डेट का ऐलान

Advertisement

अगर ऐसा हुआ तो बेलबॉटम 3डी में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की पहली फिल्म बन जाएगी. बता दें कि कोरोना लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद भी देशभर के सिनेमाघरों को नहीं खोला गया है. ऐसे में मेकर्स बेलबॉटम की रिलीज डेट को लेकर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि अगर फिल्म को ऐसे माहौल में रिलीज किया गया था, तो ये उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाएगी.

हालांकि अभी फिल्म मेकर्स की तरफ से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा नहीं की गई है. बेलबॉटम की रिलीज डेट 27 जुलाई है. रणजीत तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर लीड रोल में हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement