बेलबॉटम: मरजावां में दिखा अक्षय कुमार-वाणी का रोमांस, लेकिन पोस्टर किया चोरी?

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि मरजावां गाने के पोस्टर को इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स से चुराया गया है. सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर्स के बीच ट्रेन से लटकने वाला पोज बेहद पॉपुलर है. बिना सेफ्टी के ट्रेन से लटकते हुए रोमांटिक पोज देना कई इन्फ्लुएंसर्स कर चुके हैं. और अब अक्षय और वाणी भी करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
वाणी कपूर, अक्षय कुमार, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर वाणी कपूर, अक्षय कुमार, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • अक्षय के गाने का पोस्टर चोरी किए आईडिया से बना?
  • राधे श्याम का पोस्टर भी था ऐसा
  • सोशल मीडिया पर पॉपुलर है ट्रेन वाला पोज

अक्षय कुमार की बेलबॉटम का पहला गाना मरजावां लॉन्च हो गया है. इस गाने में अक्षय कुमार और वाणी कपूर का देखने को मिल रहा है. मरजावां गाने की शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई थी और इसमें प्यार की कहानी दिखाई गई है. हालांकि मरजावां के पोस्टर ने हलचल मचाई हुई है.

अक्षय ने चुराया पोस्टर का आईडिया?

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि मरजावां गाने के पोस्टर को इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स से चुराया गया है. सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर्स के बीच ट्रेन से लटकने वाला पोज बेहद पॉपुलर है. बिना सेफ्टी के ट्रेन से लटकते हुए रोमांटिक पोज देना कई इन्फ्लुएंसर्स कर चुके हैं. और अब अक्षय और वाणी भी करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

इंदिरा गांधी संग लारा दत्ता का रहा है पर्सनल कनेक्शन, जानें कैसे

प्रभास की राधे श्याम का पोस्टर भी था सेम

मरजावां गाने से पहले अगर आपको याद हो तो प्रभास और पूजा हेगड़े भी फिल्म राधे श्याम के पोस्टर ऐसा ही पोज देते नजर आए थे. राधे श्याम के मोशन पोस्टर में प्रभास को ट्रेन से लटकते देखा गया था वहीं पूजा हेगड़े भी बाहें फैलाए उनके साथ खड़ी थीं.

गाने की बात करें तो मरजावां गाने में अक्षय कुमार और वाणी कपूर रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं. दोनों का रोमांस देखने लायक है. गाने को गाय असीस कौर और गुरनजर सिंह ने है. फिल्म बेल बॉटम की बात करें तो यह एक स्पाई थ्रिलर मूवी है, जिसमें लारा दत्त और हुमा कुरैशी भी नजर आने वाली हैं. फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement