बॉलीवुड में कभी देशभक्ति की फिल्मों के लिए अभिनेता-निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार का नाम सबसे पहले जेहन में आता था. यहां तक कि उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी बुलाया जाता था. कई फिल्मों में उनके निभाए किरदार का नाम भी भारत रहा. हाल फिलहाल के वर्षों में अक्षय कुमार ने ये जगह ले ली है.
कहने को अक्षय बेशक कैनेडियन सिटीजन हों लेकिन अपने भारत देश के लिए इनका प्रेम किसी से छिपा नहीं. ये उनकी कई फिल्मों में तो नजर आता ही है, साथ ही रीयल लाइफ में भी देश के सामने आपदा हो या कोई संकट, अक्षय मदद के लिए बढ़ चढ़ कर आगे रहते हैं.
अक्षय का राम मंदिर के लिए दान
पिछले कुछ दिनों से अक्षय का नाम एक और वजह से सुर्खियों में है. और वो है, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए खुद आर्थिक योगदान देना और दूसरे लोगों से इसके लिए अपील भी करना. अक्षय ने ट्विटर पर वीडियो अपलोड कर इसकी जानकारी भी दी.
अक्षय ने वीडियो में रामायण के दौर की एक गिलहरी का जिक्र भी किया. अक्षय ने कहानी के जरिए बताया कि किस तरह जब लंका जाने का रास्ता तैयार हो रहा था तो एक गिलहरी ने भी किस तरह उसमें अपना योगदान दिया.
दान के बहाने फिल्म प्रमोशन?
अक्षय ने ये तो खुलासा नहीं किया कि उन्होंने कितना योगदान दिया. लेकिन उनके ये कदम उठाने पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं. अक्षय को जहां सच्चा रामभक्त बताने वालों की कमी नहीं थी वहीं कुछ ने अक्षय के वीडियो को उनकी इस साल रिलीज होने वाली फिल्म रामसेतु के प्रमोशन की कोशिश बताया. अक्षय ने पिछले साल 14 नवंबर को ‘रामसेतु’ का अपने ट्विटर हैंडल से पोस्टर रिलीज किया था.
फिल्म ‘रामसेतु’ के पोस्टर में अक्षय किसी आर्कियोलॉजिस्ट की तरह नज़र आते हैं. उनके पीछे बैकड्राप में समंदर के साथ भगवान राम की भव्य छवि है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अयोध्या की कुछ लोकेशन्स में भी की गई है.
अक्षय कुमार की राष्ट्रवादी छवि
अक्षय को नेशनलिस्ट (राष्ट्रवादी) कहा जाता है. बात जब देशहित से जुड़े किसी मुद्दे की हो या कोई आपदा-संकट या फिर किसी जरूरतमंद की मदद, अक्षय खुल कर खड़े होते हैं और दिल खोल कर आर्थिक सहायता भी करते है. अक्षय ने सोशल मीडिया के माध्यम से कई बार ये संदेश देने की कोशिश भी कि उनके पास था ही क्या जो उन्हे देश की सेवा में खर्च करने में जरा भी हिचक हो, ये सब उनके फैंस का ही तो दिया है.
कोरोना काल में अक्षय की मदद
कोरोना महामारी के दौरान हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ पुलिसकर्मी भी हमेशा लाइन ऑफ ड्यूटी के लिए फ्रंट पर रहे. ऐसे में उन्हें खुद भी कोरोना से बचाव की जरूरत थी. अक्षय कुमार यहां भी आगे आए. उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस और कोरोना वारियर्स के लिए हजारों की संख्या में सेंसर से लैस रिस्ट बैंड मुहैया कराए. इसके अलावा कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ तो अक्षय ने PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेशन देने का ऐलान किया. अक्षय के इस कदम पर उनकी पत्नी ट्विंकल ने ट्वीट कर पति पर गर्व जताया था.
दान के अक्षयपात्र
आइए अब जानते हैं कि अक्षय ने और कब-कब देशहित या आपदा की स्थिति में योगदान दिया. केरल में बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा आई तो अक्षय आर्थिक मदद के साथ सामने आए. इसी तरह ट्रांसजेंडर्स के लिए घरों के निर्माण की खातिर अक्षय ने करोड़ों रूपए का फण्ड जनरेट कराया. एसिड पीड़िता लक्ष्मी की मदद के लिए अक्षय ने हाथ बढ़ाया तो पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों के लिए 5 करोड़ रुपए का योगदान दिया. भारत के वीर सपूतों के लिए अक्षय सरकारी ऐप और वेबसाइट पर फण्ड जमा करने के लिए फैंस से अपील करते हैं, साल 2017 में इस ऐप से लगभग 7 करोड़ रुपए डोनेशन आया.
अक्षय कुमार से जुड़े विवाद
‘हिट कुमार’ अक्षय के समाजसेवी कामों की फेहरिस्त उनकी फिल्मों की लिस्ट की तरह ही लम्बी और सफलता से भरी हुई है. लेकिन पब्लिक फिगर होने की वजह से कई बार अक्षय को खामियाजा भी उठाना पड़ता है. अक्षय से जुड़े कुछ ताजा विवादों को देखें तो कॉमेडी फिल्म "गुड न्यूज़" में उनके एक डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स की ओर से आपत्ति जताई गई.
अक्षय अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर के निर्माण के लिए योगदान देने की फैंस से अपील कर रहे है तो इस पर भी उनसे सवाल किए जा रहे हैं. उनके इस कदम को आने वाली फिल्म ‘रामसेतु’ के प्रचार से जोड़ कर बताया जा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं.
इनकम टैक्स भरने में सबसे आगे
अक्षय देश में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले कलाकारों में से एक हैं. ऐसे में उन्हें पूरा हक बनता है कि अपनी मेहनत की कमाई के पैसे का जैसे चाहे इस्तेमाल करें. हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘रामसेतु’ फिल्म जब रिलीज होगी तो उसे दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा.
अनुराग गुप्ता