Mahima Chaudhry Breast Cancer: 'वो दो महीने मेरी बेटी स्कूल नहीं गई...', कैंसर से ठीक हुईं महिमा चौधरी ने बयां किया दर्द

एक्ट्रेस महिमा चौधरी का एक वीडियो अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया जिसके बाद बॉलीवुड दुनिया में सनसनी फैल गई. महिमा चौधरी ने बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं, और 3 से 4 महीने पहले ही ठीक हुई हैं. महिमा ने बेटी अरियाना को लेकर भी एक्सक्लूसिव बात की.

Advertisement
Mahima Chaudhry Mahima Chaudhry

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST
  • महिमा चौधरी को हुआ था ब्रेस्ट कैंसर
  • अनुपम खेर ने जारी किया बातचीत का वीडियो
  • महिमा ने बेटी के लिए जताया प्यार

महिमा चौधरी ना सिर्फ ब्रेव और स्ट्रान्ग हैं बल्कि ब्लेस्ड भी हैं. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, आपको अभी पता चल जाएगा. अनुपम खेर की फिल्म 'द सिग्नेचर' की शूटिंग कर रहीं एक्ट्रेस ने एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सबसे पहले क्लियर किया कि 'मैं लोगों को बता देना चाहती हूं कि मैंने कोई अमेरिका जाकर अपना ट्रीटमेंट नहीं कराया है, मैं मुंबई में ही थी. लोगों ने मेरा वीडियो पूरा देखा ही नहीं, वो सीधा कन्क्लूजन पर आ गए कि मैंने यूएस जाकर इलाज कराया'.

Advertisement

अनुपम खेर के वीडियो से हुआ धमाका
आज सुबह अनुपम खेर ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह महिमा से उनकी बीमारी पर बात कर रहे थे. अनुपम खेर ने महिमा को इंस्पीरेशन बताया और लिखा कि मैंने जब इन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए कॉल किया तब पता चला कि महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उनका एटीट्यूड किसी के लिए भी प्रेरणादायक है.

महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी
 

महिमा अपने कैंसर ट्रीटमेंट के एक्सपीरियंस को शेयर कर रही थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पेरेंट्स को भी उनके ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी के बारे में पता नहीं था. महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका कैंसर अब जा चुका है. महिमा ने कहा- मैं अब बिलकुल ठीक हूं, 3 से 4 महीने पहले सारी बीमारी दूर हो चुकी है.'

Advertisement

HBD Sonam Kapoor: अर्जुन कपूर ने सोनम कपूर के पति को याद कराई उम्र, बोले- 17 दिन बड़े हो तुम
 

महिमा ने बताया खुद को भाग्यशाली
महिमा ने जो तीसरी बात बताई वो एक मां के लिए बेहद मार्मिक थी. महिमा ने बताया कि एक्ट्रेस की बेटी इस दौरान स्कूल नहीं गई ताकी वो अपनी मां की देखभाल कर सके. महिमा ने कहा- मेरी बेटी ने खुद आकर मुझसे कहा कि मैं स्कूल नहीं जाऊंगी, क्योंकि कोविड का माहौल है और मैं आपकी सेहत से रिस्क नहीं लेना चाहती. इसलिए वो स्कूल नहीं गई, जबकि ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो चुकी थीं. अरियाना ने ऑनलाइन क्लासेस ही लीं. इस बारे में स्कूल ने भी पूरा सपोर्ट दिया.

कई एक्ट्रेसेस झेल चुकी हैं कैंसर का दर्द

आपको बता दें कि महिमा चौधरी से पहले भी कई फेमस एक्ट्रेस कैंसर के दर्द से गुजर चुकी है. मनीषा कोईराला, सोनाली बेंद्रे, खुद अनुपम खेर की वाइफ किरण खेर भी ब्लड कैंसर से लड़ रही हैं. वहीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी ब्रेस्ट कैंसर से लड़कर अब ठीक हो चुकी हैं. ताहिरा ने अपनी कहानी खुले तौर पर महिलाओं में शेयर की, और सभी को इंस्पायर किया. जहां मनीषा कोईराला ओवरियन कैंसर से फाइट कर रही थीं, वहीं सोनाली बेंद्रे मेटास्टेटिक कैंसर से लड़कर वापस आई थीं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल को भी ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस किया गया है. एक्ट्रेस ने अपनी पूरी जर्नी को सोशल मीडिया में शेयर किया. छवि हर दिन पोस्ट कर कैंसर अपडेट देती रहती हैं और लोगों को अपनी बीमारी से लड़ने के लिए इंस्पायर करती रहती हैं. और पढ़ें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement