एक्टर कुमुद मिश्रा कोरोना पॉजिटिव, फिल्म थप्पड़ में निभाया था तापसी के पिता का रोल

कुमुद मिश्रा का इलाज पिछले 3 दिन से अस्पताल में चल रहा है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया. अब कुमुद की हालत बेहतर है और उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है.

Advertisement
कुमुद मिश्रा अस्पताल में डॉक्टर के साथ कुमुद मिश्रा अस्पताल में डॉक्टर के साथ

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा, मध्य प्रदेश ,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

कोरोना ने देश के हर कोने में तबाही मचा रखी है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच रहे. अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, आमिर खान, सोनू सूद जैसे स्टार्स को कोरोना होने के बाद अब एक्टर कुमुद मिश्रा भी कोरोना की जद में आ गए हैं. तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें मध्य प्रदेश स्थ‍ित रीवा के प्राइवेट हॉस्प‍िटल में भर्ती किया गया.

Advertisement

कुमुद मिश्रा का इलाज पिछले 3 दिन से अस्पताल में चल रहा है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया. अब कुमुद की हालत बेहतर है और उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पहले कुमुद की मां को कोरोना हुआ था, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. इसी दौरान कुमुद मिश्रा भी कोरोना से संक्रमित हो गए. 

सलमान-अक्षय के साथ किया काम 

कुमुद मिश्रा बॉलीवुड के कई फिल्मों में सपोर्ट‍िंग लेक‍िन अहम किरदारों में नजर आए हैं. उन्होंने सलमान खान, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू सहित कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है. उनकी फिल्मों में रुस्तम,  फिल्मिस्तान, रिवॉल्वर रानी, जॉली एलएलबी 2, रांझणा, मुल्क, बदलापुर, बैंगिस्तान, थप्पड़ और अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट आद‍ि शामिल है. इसके अलावा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म एमएस धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई है. 

Advertisement

तापसी पन्नू के साथ इस फिल्म में आए नजर 

उन्हें पिछली बार फिल्म थप्पड़ में देखा गया था. इसमें कुमुद ने तापसी पन्नू के पिता का रोल निभाया था. अपने किरदार के साथ कुमुद की ईमानदारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनकी आने वाली फिल्मों में मिशन मजनू और सूर्यवंशी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement