FilmWrap: अभिषेक की बिग बुल का टीजर रिलीज, ऑस्कर की रेस में प्रियंका की फिल्म

अभ‍िषेक बच्चन स्टारर फिल्म द ब‍िग बुल का टीजर रिलीज हो गया है. धुंधले से बैकग्राउंड और रियल-एस्टेट की दुन‍िया की झलक पेश करती द बिग बुल का टीजर पहली बार में दिलचस्प लग रहा है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ हुआ खास? जानिए इस फिल्म रैप में.

Advertisement
अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

अभ‍िषेक बच्चन स्टारर फिल्म द ब‍िग बुल का टीजर रिलीज हो गया है. धुंधले से बैकग्राउंड और रियल-एस्टेट की दुन‍िया की झलक पेश करती द बिग बुल का टीजर पहली बार में दिलचस्प लग रहा है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ हुआ खास? जानिए इस फिल्म रैप में.

आलिया या प्र‍ियंका, राखी की बायोपिक में कौन करेगा लीड रोल, ड्रामा क्वीन ने दिया जवाब

Advertisement

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में सभी को ये कहकर चौंका दिया कि दिग्गज लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर उनकी बायोपिक फिल्म बनाना चाहते हैं. बाद में जावेद अख्तर ने इस बात की पुष्टि की, कि राखी की कही बात सच है. अब राखी सावंत ने बताया है कि उनकी जावेद अख्तर के साथ क्या बातें हुई हैं और वह क्या चाहती हैं कि फिल्म में उनका किरदार कौन प्ले करे.

स्मृति ईरानी की शादी के 20 साल, एनिवर्सरी पर पति के नाम लिखा रोमांटिक पोस्ट

केंद्रीय मंत्री और पूर्व अभिनेत्री स्मृति ईरानी की आज शादी की सालगिरह है. साल 2001 में आज ही के दिन वह जुबिन ईरानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं. छोटे पर्दे पर लंबे वक्त तक काम कर चुकीं स्मृति को दिग्गज टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं दी हैं. खुद स्मृति ने भी एक पोस्ट करके अपने पति को एनिवर्सरी की विशेज दी हैं.

Advertisement

ऑस्कर की रेस में प्रियंका की फिल्म, पिज्जा खाकर मनाया जश्न, बोलीं- ये जन्नत है

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को बताया कि नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई उनकी बहुचर्चित फिल्म द व्हाइट टाइगर ऑस्कर 2021 के लिए नॉमिनेट हुई है.

32 लाख की घड़ी, 1.7 लाख की ड्रेस, ऑस्कर नॉमिनेशन के दौरान ऐसा था प्रियंका का अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस के द्वारा सोमवार को कुल 23 कैटेगरीज में 93वें ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन्स की घोषणा की गई. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह ऑस्कर की एक विशालकाय ट्रॉफी को अपने पति की मदद से उठाकर ले जाने की कोशिश करती दिखीं.

The Big Bull टीजर रिलीज, अभिषेक बच्चन बोले ये है 'मदर ऑफ आल स्कैम्स'

अभ‍िषेक बच्चन स्टारर फिल्म द ब‍िग बुल का टीजर रिलीज हो गया है. धुंधले से बैकग्राउंड और रियल-एस्टेट की दुन‍िया की झलक पेश करती द बिग बुल का टीजर पहली बार में दिलचस्प लग रहा है. फ‍िल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन ने टीजर रिलीज करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का भी ऐलान किया है. द बिग बुल का ट्रेलर 19 मार्च को डिज्नी प्लस VIP और डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement