अवॉर्ड खरीदने के आरोप को सुन भड़के अभ‍िषेक बच्चन, बोले- 25 साल की कड़ी मेहनत

बॉलीवुड के 'जूनियर बच्चन' उर्फ अभिषेक बच्चन बहुत कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. लेकिन जब बात काम पर आए, आत्मसम्मान पर आए तो वो किसी को जवाब देने से नहीं चूकते. इस बार कुछ ऐसा ही हुआ.

Advertisement
अभिषेक बच्चन ने खरीदा फिल्मफेयर अवॉर्ड (Photo: PTI) अभिषेक बच्चन ने खरीदा फिल्मफेयर अवॉर्ड (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

एक्टर अभिषेक बच्चन कभी भी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटते. इस बार भी एक्टर ने कुछ ऐसा ही नहीं है. वो भी आत्मसम्मान को बनाए रखते हुए. हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया कि अभिषेक ने साल 2024 में आई फिल्म I Want To Talk के लिए 'फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड' जीता नहीं, खरीदा है. ये फिल्म शूजित सरकार ने बनाई थी. 

Advertisement

यूजर ने किया कॉमेंट
अभिषेक पर यूजर ने आरोप लगाते हुए लिखा- जितना अभिषेक एक मिलनसार इंसान हैं, ये कहते हुए मुझे अफसोस हो रहा है कि अभिषेक ने पेशेवर तौर पर इस बात का उदाहरण भी दे दिया है कि उन्होंने कैसे पैसे देकर अवॉर्ड खरीदा है. साथ ही खराब पीआर करवाकर खुद को रेलेवेंट दिखाने की कोशिश की है. 

भले ही आपके करियर में एक भी सोलो ब्लॉकबस्टर न हो. अभिषेक ने इस साल फिल्म I Want To Talk के लिए जो अवॉर्ड जीता है, वो एक ऐसी मूवी है जिसे कुछ गिने-चुने पैसे लेकर रिव्यू देने वाले लोगों के अलावा किसी ने नहीं देखा है. और अब मैं ये सारे ट्वीट्स देख रहा हूं जो कह रहे हैं कि 2025 उनका साल है. बेहद मजाकिया. उनसे कहीं बेहतर अभिनेता हैं जो ज्यादा पहचान, काम, सराहना और अवॉर्ड्स के हकदार हैं. लेकिन अफसोस, उनके पास न तो पीआर की समझ है और न ही पैसा.

Advertisement

अभिषेक का दो टूक जवाब
अभिषेक पर जब ये आरोप लगा तो वो चुप नहीं बैठे. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि ये उनके 25 साल की मेहनत का नतीजा है. उन्होंने कोई किसी भी तरह की खराब पीआर से कुछ हासिल नहीं किया है. अभिषेक ने लिखा- मैं सच बात को साफ कर देना चाहता हूं. मैंने कभी कोई अवॉर्ड खरीदा नहीं है, न ही कभी जबरदस्त पीआर करवाया है. जो कुछ भी किया है, वो सिर्फ मेहनत, पसीना और आंसुओं से किया है. लेकिन मुझे शक है कि आप मेरी कोई बात या लिखा हुआ मानेंगे. तो आपको चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है और ज्यादा मेहनत करना. ताकि फ्यूचर में मिलने वाली किसी भी उपलब्धि पर आपको दोबारा कभी शक न हो. मैं आपको गलत साबित करूंगा. पूरे सम्मान के साथ.

बता दें कि अभिषेक की फिल्म I Want To Talk ने उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिलवाया है. इसने बॉ्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था, लेकिन क्रिटिक्स ने इस फिल्म की सराहना जरूर की थी. अभिषेक ने एक पिता का रोल अदा किया था, जिसे कैंसर होता है. लाइफ की इस जर्नी में एक पिता किस तरह अपनी बेटी के साथ रिश्ता कायम करता है, ये कहानी बताती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement