बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा आजकल अपनी फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' की सक्सेस को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. फैन्स इनके नए अवतार को देखकर काफी खुश हैं. हाल ही में आयुष शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के अपने स्ट्रगल, शुरुआती दिन और सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले फिल्म की सक्सेस को पूरा क्रेडिट फैन्स सलमान खान को दे देते थे, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. अब अगर ऐसा होता भी हो तो मुझे फर्क नहीं पड़ता. मुझे मेहनत से अपना काम करना आता है.
आयुष ने कही यह बात
आयुष शर्मा ने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा कि सलमान खान मेरे मेंटर की तरह हैं. उन्होंने मुझे काफी गाइड किया है. मैंने फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' के लिए काफी मेहनत की है. मेरे लिए यह फिल्म बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी थी जो मेरे पास आई थी. मेरी पत्नी ने मुझे कहा था कि अगर तुम अच्छा परफॉर्म करोगे तो तुम्हें लोग नोटिस करेंगे. अगर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए तो तुम्हारे लिए यह आखिरी मौका होगा. कोई तुम्हें नोटिस नहीं करेगा. अर्पिता चाहती थी कि मैं यह फिल्म करूं और अब फिल्म की सक्सेस से वह भी बेहद खुश है.
सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर आयुष ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे लोग ट्रोल करते हैं. मुझे इससे मोटिवेशन मिलता है, काम में और मेहनत करने का. अब जब ऑडियंस मुझे नोटिस करती है तो मैं उनकी एक्स्पेक्टेशन पर खरा उतरना चाहता हूं. मैं टाइगर श्रॉफ को बहुत एडमायर करता हूं. वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. शुक्रवार को अगर उनकी फिल्म रिलीज हो रही है तो शनिवार को वह उतनी ही शिद्दत के साथ ट्रोनिंग कर रहे होते हैं, जैसे बाकी के दिन करते हैं. कुछ भी नहीं बदलता है. वह काम पर फोकस करते हैं, फिर चाहे कोई भी फिल्म रिलीज क्यों न हो.
अर्पिता को मनाना था सलमान से मुश्किल बोले Aayush Sharma
आयुष आगे कहते हैं कि पहले यह मुझे काफी अफेक्ट करता था. जब लोग मुझे मेरी सक्सेस के लिए क्रेडिट नहीं देते थे और सलमान खान को देते थे. लेकिन बाद में मुझे फर्क पड़ना बंद हो गया. मैं अपनी पत्नी से कहता था कि क्या मैं अपने इनकम टैक्स रिटर्न्स के स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर करूं. मैं बस लोगों को यह बताना चाहता था कि मैं भी मेहनत करके कमाता हूं, लेकिन बाद में मुझे यकीन हुआ कि इन चीजों का कोई फायदा है नहीं.
aajtak.in