संन्यासी बन 5 डिग्री टेम्प्रेचर में रहीं-सालों तक पहने 2 जोड़ी कपड़े, आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल बोलीं- ठंड से फ्रीज हो गए थे हाथ-पैर 

आशिकी फेम गर्ल अनु अग्रवाल ने बताया कि संन्यासी बनने के बाद वो लग्जरी लाइफ से पूरी तरह दूर हो गई थीं. उन्होंने बताया कि मॉन्क बनने की लाइफ, स्टार की लाइफ से बिल्कुल अलग थी. ये उनकी जिंदगी का सबसे अलग एक्सपीरियंस था.

Advertisement
अनु अग्रवाल अनु अग्रवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

आशिकी फेम गर्ल अनु अग्रवाल इन दिनों अपने बयानों के चलते लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अनु अपनी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे खुलासे कर रही हैं, जिन्हें जानकर हर कोई हैरान है. फिल्मों में अपना चार्म दिखाने वाली अनु अग्रवाल इंडस्ट्री से दूरी बनाकर संन्यासी बन गई थीं. संन्यासी बनकर अनु ने कितनी मुश्किलों में दिन गुजारे थे अब एक्ट्रेस ने इस बारे में फैंस को बताया है. 

Advertisement

संन्यासी बनकर बदल गई थी अनु की जिंदगी

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने कहा कि संन्यासी बनने के बाद वो पहाड़ों में रहने चली गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा- मैं जब संन्यासी थी, तब मैं 5 डिग्री टेम्प्रेचर में रही. वहां कोई गीजर भी नहीं था. मेरे पास सिर्फ कपड़ों का एक बैग था, जिसमें दो जोड़ी कपड़े और एक स्वेटर था. मैंने जिंदगी के कई साल इन्हीं कपड़ों में गुजारे.

एक्ट्रेस ने आगे कहा- हमारी पहली क्लास सुबह 4:30 बजे होती थी. उसके लिए हमें सुबह उठकर ठंडे पानी से नहाना पड़ता था. अपने कपड़े धोने होते थे फिर उन्हें सूखने के लिए डालते थे. मैं हर रोज रात में 2:30 बजे उठ जाती थी, ताकि अपने सारे काम खत्म कर सकूं.

ठंड से फ्रीज हो गए थे हाथ-पैर 

Advertisement

एक्ट्रेस ने बताया कि महीनों तक उनके हाथ-पैर फ्रीज हो गए थे. एक्ट्रेस ने कहा हम नहाने से लेकर कपड़े धोने तक, हर काम ठंडे पानी से करते थे. मेरे पास सिर्फ एक वूलेन का कैप था, क्योंकि मैं उस टाइम गंजी थी. लेकिन फिर उसके बाद पूरा दिन काफी शांति में गुजरता था. 

अनु अग्रवाल ने बताया कि संन्यासी बनने के बाद वो लग्जरी लाइफ से पूरी तरह दूर हो गई थीं. उन्होंने बताया कि मॉन्क बनने की लाइफ, स्टार की लाइफ से बिल्कुल अलग थी. ये उनकी जिंदगी का सबसे अलग एक्सपीरियंस था. बता दें कि अनु अग्रवाल फिल्म आशिकी में काम करके रातों-रात स्टार बन गई थीं. उनके चार्म और एक्टिंग को फैंस आज तक भूल नहीं पाए हैं. लेकिन अचानक वो इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई संघर्ष देखे. अब अनु अग्रवाल अपनी जिंदगी के बारे में कई खुलासे कर रही हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement