Aarya 3 Antim Vaar Trailer: खुद को खत्म करने चली Aarya, खूनी होगा आख‍िरी वार, पूरा होगा अंजाम?

'आर्या 3 अंतिम वार' के ट्रेलर में सुष्मिता सेन के किरदार आर्या को देखा जा सकता है. आर्या अपने दुश्मनों का एक-एक करके खात्मा करती आई है. लेकिन अब शेरनी घायल है, अपने बच्चों की नफरत से तंग आ चुकी है और अपनी जान लेने के लिए तैयार खड़ी है. आगे क्या होगा यही देखने वाली बात है.

Advertisement
'आर्या 3 अंतिम वार' के ट्रेलर में सुष्मिता सेन 'आर्या 3 अंतिम वार' के ट्रेलर में सुष्मिता सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

Aarya 3 Antim Vaar Trailer: सुष्मिता सेन अपनी वेब सीरीज 'आर्या' के फाइनल सीजन के साथ वापसी कर रही हैं. 'आर्या' सीजन 3 को दो हिस्सों में बांटा गया था. इसके शुरुआत चार एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. अब बचे हुए एपिसोड जल्द ही रिलीज किए जाएंगे. इस बीच शो के नए ट्रेलर से पर्दा उठा दिया गया है. इस सीजन फिनाले का नाम 'आर्या 3 अंतिम वार' रखा गया है.

Advertisement

रिलीज हुआ आर्या 3 का ट्रेलर

'आर्या 3 अंतिम वार' के ट्रेलर में सुष्मिता सेन के किरदार आर्या को एक बार फिर अपने दमदार अंदाज में देखा जा सकता है. आर्या अपने अतीत को याद कर रही है. इस बीच उन्हें अनगिनत लोगों के मर्डर करते देखा जा सकता है. आर्या अपने दुश्मनों का एक-एक करके खात्मा करती आई है. लेकिन अब शेरनी घायल है, अपने बच्चों की नफरत से तंग आ चुकी है और अपनी जान लेने के लिए तैयार खड़ी है. आगे क्या होगा यही देखने वाली बात है.

ट्रेलर की शुरुआत आर्या के बंदूक उठाकर अपनी कनपटी पर लगाने से होती है. वो कहती है, 'मेरी कहानी का हर पन्ना खून से लिखा गया है. पर सोचा नहीं था कि उसका अंत मेरे ही खून से होगा'. इसके बाद शुरू होती है असली कहानी. आर्या, अपने बच्चों को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है, इसके लिए उसे ट्रांसपोर्ट और सप्लाई दोनों में आगे निकलना था. लेकिन बड़े व्यापार के साथ उसके दुश्मन भी बढ़े और उसके बच्चे भी उससे दूर हो गए.

Advertisement

अब क्या करेगी आर्या?

दुश्मनों से घिरी और बच्चों के बिना अकेली आर्या अब अपनी जिंदगी खत्म कर लेना चाहती है. लेकिन दौलत (सिकंदर खेर) उसे सही रास्ता दिखाता है. अब आर्या, दौलत की बात मानकर अपने बच्चों का प्यार और भरोसा वापस जीतने की कोशिश करेगी या फिर हर तरफ से घिरने के बाद खुद ही अपनी जान ले लेगी. साथ ही उसके दुश्मनों का क्या होगा. ये सब जानने के लिए आपको वेब सीरीज 'आर्या 3 अंतिम वार' को देखना पड़ेगा. 

वेब शो 'आर्या' की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. इससे सुष्मिता सेन ने ओटीटी की दुनिया में अपना डेब्यू किया. शो के हिट होने के बाद इसके और सीजन्स का ऐलान किया था. 'आर्या' के सीजन 2 और सीजन 3 के पार्ट 1 को भी दर्शकों और फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब देखना होगा कि 'आर्या 3 अंतिम वार' कैसी होगी. इस शो को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 फरवरी को देख पाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement