छोटी हाइट की वजह से परेशान रहते थे आमिर खान, सताती थी करियर की चिंता, बोले- मुझे लोग...

आमिर ने पहली बार अपनी हाइट को लेकर बात की. एक्टर ने कहा कि जब वो बलीवुड में आए थे तो वो अपनी हाइट को लेकर काफी डरे हुए और नर्वस रहते थे. पर आज जब लोग उन्हें पर्दे पर 'टिंगू' बुला रहे हैं तो वो इसे सुनकर कम्फर्टेबल हैं. 

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

बॉलीवुड के मिस्टर पर्फैक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले बकरीद के मौके पर आमिर ने अपने घर पार्टी भी रखी थी, जिसमें फिल्म के सितारे और कई दिग्गत सेलेब्स शामिल हुए थे. इस दौरान का एक वीडियो कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. 

आमिर ने कही ये बात
बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो इसमें आमिर खान की ऑनस्क्रीन मां उन्हें 'टिंगू' के नाम से बुलाती नजर आ रही हैं. क्योंकि उनकी हाइट काफी कम है. Just Too Filmy संग बातचीत में आमिर ने पहली बार अपनी हाइट को लेकर बात की. एक्टर ने कहा कि जब वो बलीवुड में आए थे तो वो अपनी हाइट को लेकर काफी डरे हुए और नर्वस रहते थे. पर आज जब लोग उन्हें पर्दे पर 'टिंगू' बुला रहे हैं तो वो इसे सुनकर कम्फर्टेबल हैं. 

Advertisement

आमिर ने कहा- सच कहूं तो एक बार जावेद साहब ने ह्यूमर को लेकर एक बात कही थी कि एक अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर केवल खेल और मजे के लिए नहीं होता है. बल्कि ये तब अच्छा लगता है जब आप जिंदगी में किसी मुश्किल से गुजर रहे होते हैं. तो अगर आपका उस समय अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर निकलकर बाहर आता है तो उसके मजे लीजिए. ये आपके लिए शॉक को एब्जॉर्ब करने का काम करेगा. मुझे लगता है कि मेरे अंदर ये चीज शुरू से रही है. 

हालांकि, जब मैंने एक्टिंग में करियर शुरू किया था तो मैं अपनी कम हाइठ को लेकर थोड़ा डरा भी रहता था. शुरुआत में तो मैं बहुत डरा. अमिताभ बच्चन नंबर 1 थे औऱ वो करीब 6 फीट लंबे थे. विनोद जी, शत्रुघ्न सिन्हा जी, सभी लोग लंबे थे. तो इन्हें देखकर मेरे अंदर एक डर था. लगता था कि छोटी हाइट के एक्टर की कुछ दाल गलेगी या नहीं गलेगी.

Advertisement

बात करे फिल्म की तो आमिर खान इसमें एक बास्किटबॉस कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं जो न्यूरोडाइवर्जेंट बच्चों को इस खेल के लिए कोचिंग देते हैं. फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement