आमिर खान की बेटी आयरा ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े फाउंडेशन को किया लॉन्च, देखें वीडियो

आयरा की सोशल मीडिया स्पेस की बात की जाए तो वो एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कई सेंसिटिव विषयों पर जैसे डिप्रेशन, एंजाइटी पर बात की जाती है. अब आयरा ने मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए एक फाउंडेशन की शुरुआत की है.

Advertisement
आयरा खान आयरा खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अभी तक फिल्मों में कदम नहीं रखा है, लेकिन वो उन स्टारकिड में से हैं जिनकी सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. वे आए दिन अपना हर पल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. आयरा की सोशल मीडिया स्पेस की बात की जाए तो वो एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कई सेंसिटिव विषयों पर जैसे डिप्रेशन, एंजाइटी पर बात की जाती है. अब आयरा ने मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए एक फाउंडेशन की शुरुआत की है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है. वीडियो में आयरा ने वो टैटू भी शेयर किया है जो उन्होंने अपने जन्मदिन पर बनवाया था. जिसमें लिखा हुआ है, "अगर हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा?"

Advertisement

आयरा ने किया अगत्सु फाउंडेशन का उद्घाटन  
आयरा के NGO की बात करें तो इसका नाम अगत्सु फाउंडेशन रखा गया है. इस NGO में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को और अच्छा बनाने पर ध्यान दिया जाएगा. इस NGO का उद्घाटन हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्पेशल वीडियो शेयर करते हुए दी. वीडियो में 21 साल की आयरा ने टैटू भी दिखाया है. 

उन्होंने इस वीडियो में ये भी कहा कि ये काफी चीजी साउंड कर रहा होगा लेकिन ये एक ऐसी बात है जिसके लिए मैं हमेशा खड़ी हुई हूं. इस बात से मुझे काफी खुशी महसूस होती है और ये ही कारण है कि मैंने इस फाउंडेशन की शुरुआत की. वीडियो में आयरा ने बताया कि उन्होंने सेक्शन 8 कंपनी के अंतर्गत अगत्सु फाउंडेशन की शुरुआत की है. इस NGO से उनका यह प्रयास रहेगा कि वह लोगों के जीवन को बेहतर और संतुलित बनाए'. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'मैं काफी गर्व के साथ अगस्तू फाउंडेशन को आप सभी के सामने प्रस्तुत कर रही हूं.'

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

आयरा के इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं. उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे ने इस वीडियो पर दिल की इमोजी शेयर की है. आपको बता दें आयरा खान नूपुर शिखारे के साथ अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती है. मालूम हो, आयरा खान ने नूपुर शिखारे के साथ अपने रिश्ते को वैलेंटाइन डे के अवसर पर पब्लिक किया था. 

टीम अगत्सु ने एक ऑफिशियल वीडियो जारी किया है, जिसमें आयरा खान ने अपना वॉइस ओवर दिया है. वीडियो के साथ ही उन्होंने अगत्सु का असली मतलब बताया है, जिसमें वे कहती हैं, "हम खुद को अगस्तू बुलाते हैं जिसका मतलब है सेल्फ विक्ट्री यानी कि आत्म विजय. लेकिन ये उस तरह की जीत नहीं है जो आपको खुद को जीतने के लिए कहती है और आपकी भलाई पर नियंत्रण भी रखती है." 

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

आयरा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने एक्सपीरियंस को शेयर करती हैं और अपना दूसरा साइड दिखाने में बिलकुल भी नहीं कतराती. इस महीने की शुरुआत में आयरा ने अपने सोशल मीडिया द्वारा इस बात का खुलासा किया था कि कैसे वे डिप्रेशन से लड़ीं और खुद पर काम किया. वे अक्सर अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब का सेशन आयोजित करती हैं, जहां वे मानसिक स्वास्थ्य द्वारा जुड़े सवालों पर जवाब देती रहती हैं और यह NGO उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement