'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा', बेटी आयरा की सगाई पर अपने ही गाने पर थिरके आमिर खान, चेहरे पर दिखी खुशी

आमिर खान का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बेटी आयरा की सगाई में वह अपने ही गाने 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. पार्टी में शामिल हुए गेस्ट नीचे हैं और आमिर खान फ्लोर पर खड़े इस गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
आयरा खान, आमिर खान आयरा खान, आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट सातवें आसमान पर हैं. हों भी क्यों न, आखिर बेटी आयरा खान ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग सगाई जो कर ली है. दोनों की इंगेजमेंट पार्टी शुक्रवार की शाम में हुईं. इस दौरान के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे. आयरा खान ऑफ शोल्डर रेड गाउन में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, नूपुर शिखरे ने ब्लैक टक्सीडो सूट पहना हुआ था. बता दें कि कुछ महीने पहले ही नूपुर शिखरे ने आयरा खान को शादी के लिए प्रपोज किया था. इस दौरान के भी कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे. 

Advertisement

बेटी की सगाई पर किया आमिर ने डांस
अब आमिर खान का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बेटी आयरा की सगाई में वह अपने ही गाने 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. पार्टी में शामिल हुए गेस्ट नीचे हैं और आमिर खान फ्लोर पर खड़े इस गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इनके साथ एक शख्स और है, उन्हें पकड़कर वह डांस कर रहे हैं. 

व्हाइट आउटफिट में आमिर लगे डैशिंग
व्हाइट शिमरी पठानी कुर्ता-पायजामा में आमिर खान बेहद ही डैशिंग लग रहे हैं. व्हाइट बीयर्ड उनके लुक में चार चांद लगा रही है. बेटी आयरा की सगाई की खुशी आमिर खान के चेहरे पर साफ झलक रही है. जब आमिर खान 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' पर डांस कर रहे थे तो बेटी आयरा ही उनकी चीयरलीडर थीं. हाथ में ड्रिंक का गिलास लिए, आयरा हूटिंग करती नजर आईं. इंटरनेट पर छाए आमिर खान के इस डांस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

एक मीडिया इंटरव्यू में आयरा खान और नूपुर शिखरे के करीबी ने बताया था कि दोनों ही बच्चे एक-दूसरे को काफी समय से पसंद करते हैं. रिश्ते को नाम देने का दोनों ने फैसला लिया. कुछ ही हफ्तों पहले इन्होंने सगाई करने का निर्णय लिया था. एक प्राइवेट सेरेमनी ऑर्गेनाइज हुई, जहां दोनों ने सगाई की. इसमें परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. 

कैसे हुई लव स्टोरी की शुरुआत
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को जानते थे. इनके रिश्ते की शुरुआत साल 2020 में हुई. दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला लिया. लॉकडाउन के दौरान दोनों साथ ही में रहे. नूपुर, आमिर खान के ट्रेनर रहे हैं. सितंबर के महीने में नूपुर शिखरे फॉरेन कंट्री एक एथलेटिक इवेंट में गए थे, जहां उन्होंने आयरा को शादी के लिए प्रपोज किया था. अब दोनों ने शुक्रवार के दिन सगाई कर ली. जल्द ही शादी भी करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement