60 साल की हुईं आमिर खान की बहन, सेलिब्रेट किया बर्थडे, Video

आमिर से दुनिया वाकिफ है, लेकिन निकहत के बारे में शायद ही किसी को पता होगा. निकहत ताहिर हुसैन की बेटी हैं और उनकी शादी संतोष हेगड़े से हुई है. निकहत के दो बच्चे भी हैं, सेहर और श्रवण. हैप्पी मैरिड लाइफ बिताने वाली निकहत ने 2019 में फिल्म सांड की आंख से एक्टिंग डेब्यू भी किया है.

Advertisement
फरहत खान, आमिर खान, निखत खान फरहत खान, आमिर खान, निखत खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

इन दिनों आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के लिये सुर्खियों में बने हुए हैं. लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को 'रक्षाबंधन' के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म रिलीज से पहले आमिर खान को उनकी बहन निकहत खान (Nikhat Khan) का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखा गया. बहुत कम ऐसा होता है जब आमिर किसी पार्टी में मौजूद रहते हैं. इसलिये आमिर का ये वीडियो उनके फैंस के लिये किसी सरप्राइज से कम नहीं है. 

Advertisement

पार्टियों से दूर रहते हैं आमिर 
आमिर खान बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो पार्टीज वगैरह से काफी दूरी बनाकर रखते हैं. पर बात जब बहन के बर्थडे सेलिब्रेशन की हो, तो आमिर भला पीछे कैसे रह सकते हैं. बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर की बहन निकहत 60 साल की हो चुकी हैं. निकहत ने घर पर ही अपना 60वें बर्थडे का जश्न मनाया. खास मौके पर आमिर खान भी मौजूद थे. 

असल में निकहत ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में निकहत बर्थडे केक काटती दिख रही हैं. निखत के बर्थडे पर उन्हें अपनी मां और भाई आमिर का साथ मिला. वीडियो में आमिर प्यारी बहना को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए निकहत ने उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिये हर किसी का शुक्रिया अदा किया है. 

Advertisement

2019 में किया बॉलीवुड डेब्यू 
आमिर से दुनिया वाकिफ है, लेकिन निकहत के बारे में शायद ही किसी को पता होगा. निकहत ताहिर हुसैन की बेटी हैं और उनकी शादी संतोष हेगड़े से हुई है. निकहत के दो बच्चे भी हैं, सेहर और श्रवण. हैप्पी मैरिड लाइफ बिताने वाली निकहत ने 2019 में फिल्म सांड की आंख से एक्टिंग डेब्यू भी किया है. इससे पहले वो लगान और तुम मेरे हो जैसी फिल्मों में निर्माता के तौर पर काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने तन्हाजी और मिशन मंगल के लिये भी काम किया है. 

फिल्मों के साथ-साथ अब आमिर खान की बहन टेलीविजन में भी अपना हुनर दिखाना चाहती हैं. इसलिये उन्होंने बन्नी चाउ होम डिलीवरी शो से टीवी की दुनिया में भी दस्तक दे दी है. आमिर खान की प्यारी बहना को हैप्पी वाला बर्थडे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement