Aamir Khan Divorce: आमिर और किरण के तलाक की पहले से थी खबर, दोस्त बोले- बहुत समझाया लेकिन...

आमिर के दोस्त अमीन हाजी ने बताया कि उन्हें आमिर और किरण के तलाक के बारे में कुछ समय पहले से ही पता था. मैंने उन्हें कहा नहीं कि तुम ऐसा नहीं कर सकते हो पर काश मैं ऐसा कह देता.

Advertisement
किरण राव-आमिर खान किरण राव-आमिर खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • आमिर और किरण के तलाक पर बोले करीबी दोस्त
  • दोस्त ने कहा ये उनका पर्सनल लॉस है
  • तलाक के बारे में आमिर के दोस्त को पहले से थी खबर

एक्टर आमिर खान और किरण राव ने शन‍िवार को तलाक के ऐलान से सभी को चौंका दिया. उन्होंने ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने 15 साल के शादीशुदा रिश्ते के खत्म होने की खबर दी है. उनके तलाक की खबर पर फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं. अब एक्टर के करीबी दोस्त अमीन हाजी ने कपल के तलाक को लेकर बात की है. 

Advertisement

न्यूज 18 संग बातचीत में अमीन हाजी ने बताया कि उन्हें आमिर और किरण के तलाक (Aamir Khan Kiran Rao Divorce) के बारे में कुछ समय पहले से ही पता था. उन्होंने कहा- 'मेरे पर‍िवार को इस बारे में कुछ समय पहले से ही पता था पर आमिर और किरण ने 3 जुलाई को ही इसे अनाउंस करने का फैसला किया था. इस बात को मैं अब भी समझने की कोश‍िश कर रहा हूं. वे दोनों करगिल में बेटे आजाद के साथ हैं. किरण ने तीनों की फोटो वहां से भेजी थी. मैंने उस तस्वीर को अपने पर‍िवार को दिखाया और कहा कि वे अभी भी साथ हैं बस उनका मैरिटल स्टेटस बदल गया है.'  

आमिर की शादी में बेस्ट मैन थे अमीन 

अमीन ने आगे कहा कि सभी दोस्तों ने आमिर और किरण को बहुत समझाया. वे कहते हैं- 'आमिर मेरी शादी में बेस्ट मैन (दूल्हे का खास) थे और मैं उनकी शादी में इसल‍िए ये मेरे लिए पर्सनल लॉस है. हमने बैठकर इस पर डिस्कस किया था लेक‍िन ये लोग कोई भी फैसला तभी लेते हैं जब उन्होंने उसपर हर तरह की कोश‍िश कर ली हो. मैंने उन्हें कहा नहीं कि तुम ऐसा नहीं कर सकते हो पर काश मैं ऐसा कह देता.'

Advertisement

आमिर खान-किरण राव ने किया अलग होने का ऐलान, क्यों ट्रोल हो रहीं फातिमा?

  
'पर मैं उन दोनों की और उनके फैसले की इज्जत करता हूं. मुझे पता है कि ये उनके लिए भी बहुत मुश्क‍िल रहा होगा. ये मेरे लिए बहुत बड़ी हार है. कभी कभी दो अच्छे लोग एक दूसरे के साथ के लिए नहीं बने होते हैं.'

2 शादियां और तलाक, ऐसी रही आमिर खान की किरण-रीना संग मैरिड लाइफ

साथ मिलकर करेंगे बेटे की परवर‍िश  

गौरतलब है कि आमिर खान और किरण राव ने 3 जुलाई को अपने तलाक की अनाउंसमेंट ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी कर की थी. बयान के मुताबिक अब वे पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement