आमिर और राम गोपाल वर्मा ने मिलाया हाथ, सालों बाद दिखे साथ, क्या अनबन हुई खत्म?

मशहूर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ मुलाकात की है. डायरेक्टर ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इसी के साथ फैंस अब 'रंगीला 2' की डिमांड कर रहे हैं.

Advertisement
राम गोपाल वर्मा से मिले आमिर खान (Photo: X/@RGVzoomin) राम गोपाल वर्मा से मिले आमिर खान (Photo: X/@RGVzoomin)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ मिलकर फिल्म 'रंगीला' बनाई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. हाल ही में इस फिल्म को रिलीज हुई 30 साल हुए है और इस मौके पर फिल्म को 4K वर्जन में री-रिलीज किया गया था. अब आज राम गोपाल वर्मा ने आमिर खान के साथ एक फोटो शेयर की है. इसके बाद माना जा रहा है कि दोनों के बीज जो अनबन थी, वो अब खत्म हो गई है.  

Advertisement

राम गोपाल ने शेयर की फोटो
राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर आमिर खान के साथ एक फोटो शेयर की. इस फोटो में आमिर और रामू एक साथ पोज दे रहे हैं. आमिर पीले रंग का कुर्ता पहना हुए हैं, वहीं रामू ब्लैक कलर की जैकेट  में दिख रहे हैं. दोनों कैमरे की तरफ देख स्माइल दे रहे हैं. इस फोटो में राम गोपाल वर्मा ने कैप्शन लिखा, 'मैं अपने रंगीला स्टार के साथ.'

फैंस ने की रंगीला 2 की डिमांड
वहीं देखते ही देखते ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. दोनों के एक साथ फिर साथ काम करने के कयास लगने भी शुरू हो गए. कई फैंस ने कमेंट में रंगीला 2 का जिक्र करते हुए लिखा, 'कुछ अच्छा और बड़ा आने वाला है.'

आमिर-रामू के बीच अनबन हुई खत्म!
बता दें कि आमिर और रामू की पहली और आखिरी फिल्म रंगीला ही थी. इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया. दरअसल एक इंटरव्यू में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने आमिर खान को लेकर कहा था, 'रंगीला में एक वेटर ने आमिर खान से अच्छी परफॉर्मेंस दी है. लोगों ने माना कि वह आमिर की एक्टिंग की आलोचना कर रहे हैं और इस बात ने एक्टर को बहुत ठेस पहुंचाया.' हालांकि डायरेक्टर ने अपने जवाब में ये भी कहा था कि उन्होंने आमिर की आलोचना नहीं की, बल्कि उनका स्टेटमेंट टेक्निकल ऑब्सर्वेशन को लेकर था. लेकिन इस बयान के बाद दोनों ने अपनी-अपनी राहें अलग कर ली.

Advertisement

वहीं कुछ दिनों पहले अपनी फिल्म सितारे जमीन पर के दौरान आमिर से जब पूछा गया कि राम गोपाल वर्मा और आपके बीच क्या गलत हुई? वो शानदार डायरेक्टर हैं और उनकी दोस्ती आपके लिए फायदेमंद होती. इस पर एक्टर ने कहा था, 'राम गोपाल वर्मा और मेरे बीच कभी दोस्ती नहीं थी और मुझे यकीन है कि मैं उन्हें एक डायरेक्टर के तौर पर याद करूंगा.' वहीं अब दोनों को साथ देख ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच जो अनबन थी, वो अब खत्म हो गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement