ये क्रिकेटर्स कर चुके हैं फिल्मों में काम, क्या आपने कभी नोटिस किया?

क्रिकेट और फिल्मों का नाता भी कोई आज का नहीं है. कई सारे क्रिकेटर्स भी ऐसे रहे हैं जिन्होंने जीवन में किसी ना किसी मोड़ पर अपनी एक्टिंग स्किल्स एक्सप्लोर की. बता रहे हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में जो फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
हरभजन सिंह, कपिल देव, सुनील गावस्कर हरभजन सिंह, कपिल देव, सुनील गावस्कर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • 83 मूवी का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • कई क्रिकेटर्स ने फिल्मों में किया काम

लंबे इंतजार के बाद वो वक्त आ रहा है जब रणवीर सिंह की फिल्म 83 रिलीज होगी. वो फिल्म जो देश के गौरवान्वित कर देने वाले क्षणों को दोहराती नजर आएगी. क्रिकेट की अबतक की सबसे बड़ी अचीवमेंट और उस अचीवमेंट की जर्नी इस मूवी के जरिए देखने को मिलेगी.

फिल्म में कई सारे ऐसे एक्टर्स हैं जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज नामों का किरदार प्ले करते नजर आएंगे. अब क्रिकेट और फिल्मों का नाता भी कोई आज का नहीं है. कई सारे क्रिकेटर्स भी ऐसे रहे हैं जिन्होंने जीवन में किसी ना किसी मोड़ पर अपनी एक्टिंग स्किल्स एक्सप्लोर की. बता रहे हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में जो फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 

Advertisement

सुनील गावस्कर (मालामाल)- इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे शानदार क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर को आज भी सबसे बड़े बैट्समैन के तौर पर याद किया जाता है. भारत की तरफ से वे टेस्ट मैच में 10 हजार रनों का पहाड़ पार करने वाले पहले क्रिकेटर थे. सुनील ने क्रिकेट के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. वे नसीरुद्दीन शाह की फिल्म मालामाल में नजर आए थे.

योगराज सिंह (भाग मिल्का भाग)- भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रहे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी क्रिकेटर रहे हैं. इसके अलावा वे पंजाबी सिनेमा में भी काफी सक्रिय रहे हैं. उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है. इसमें से फरहान अख्तर की अवॉर्ड विनिंग फिल्म भाग मिल्खा भाग भी शामिल है. इस मूवी में वे कोच की भूमिका में नजर आए थे.

कपिल देव (इकबाल)- इंडियन क्रिकेट टीम के सक्सेसफुल पूर्व कप्तान और विश्व के महान ऑलराउंडर्स में से एक कपिल देव का कोई जवाब नहीं है. वे इंडिया के मोस्ट हैंडसम मैन में भी गिने जाते हैं. कपिल ने क्रिकेट के अलावा कुछ फिल्मों में भी केमियो रोल्स प्ले किए हैं. नसीरुद्दीन शाह और श्रेयस तलपड़े की फिल्म इकबाल को भला कौन भूल सकता है. फिल्म के अंत में कपिल देव नजर आते हैं और फैंस का दिल जीत लेते हैं.

Advertisement

 

अजय जडेजा (खेल)- अजय जडेजा 90s में भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा थे. उन्होंने टेस्ट मैच तो कम खेले हैं मगर 200 के करीब ODI मैच में वे नजर आ चुके हैं. अजय जडेजा को ग्लैमर वर्ल्ड भी हमेशा से बहुत आकर्षित करता रहा है. वो खेल, पल पल दिल के साथ और काई पो छे जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. 

विनोद कांबली (अनर्थ)- क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले विनोद कांबली टीम के रेगुलर प्लेयर नहीं बन सके. मगर फिल्मों में और विज्ञापनों में वे जरूर नजर आए. वे 2002 की फिल्म अनर्थ का हिस्सा रहे थे जिसमें वे संजय दत्त, सुनील शेट्टी और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स संग नजर आए थे.

जब गौहर को पड़ा थप्पड़, करीना की ड्रेस की टूटी बेल्ट, एक्ट्रेस के Oops मोमेंट

संदीप पाटिल और सैय्यद किरमानी (कभी अजनबी थे)- ये मूवी साल 1985 की रोमांटिक ड्रामा मूवी थी. इसमें रमेश देव और पूनम ढिल्लो नजर आए थे. इसके अलावा फेमस क्रिकेटर सय्यद किरमानी और संदीप पाटिल भी इस फिल्म का हिस्सा थे.

सलिल अनकोला (कुरुक्षेत्र)- सलिल अनकोला ने भारत की तरफ से सिर्फ एकमात्र टेस्ट मैच खेला है और 20 वनडे मैच खेले हैं. लेकिन अपनी गुड लुकिंग पर्सनालिटी की वजह से उन्हें फिल्मों में भी काम करने का मौका मिल गया. पूर्व क्रिकेटर ने कुछ फिल्मों में काम किया था. 

Advertisement

हरभजन सिंह (फ्रेंडशिप)- भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक हरभजन सिंह अपनी गुड लुक्स के लिए फेमस हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेढ़ दशक तक उन्होंने क्रिकेट खेली और ना जाने कितने मैच जिताए. जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी उन्होंने कमाल किया. अब वे फिल्मों में भी हाथ आजमा रहे हैं. साउथ इंडस्ट्री में उन्होंने अपना डेब्यू कर लिया है. वे कुछ समय पहले ही फ्रेंडशिप नाम की एक मूवी में नजर आए थे. ये एक कॉमेडी-ड्रामा मूवी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement