Suhani Bhatnagar Death: पहले हाथ में सूजन आई, फिर दो महीने में दुनिया छोड़कर चली गई 'दंगल गर्ल', पिता ने सुनाई दर्दनाक कहानी

सुहानी के पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 2 महीने पहले एक्ट्रेस के उल्टे हाथ में सूजन आनी शुरू हुई थी. जिसे नॉर्मल समझा लेकिन, फिर उसके दूसरे हाथ में और फिर पूरे शरीर में सूजन बढ़ गई.

Advertisement
सुहानी भटनागर सुहानी भटनागर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में नजर आईं 'यंग बबीता फोगाट' उर्फ सुहानी भटनागर का 19 की उम्र में निधन हो गया है. पिछले 2 महीनों से एक्ट्रेस बेड पर थीं. उन्हें एक रेयर बीमारी हुई थी, जिसके बारे में सुहानी के पेरेंट्स ने मीडिया संग बातचीत में बताया. सुहानी पर मां पूजा भटनागर को गर्व है. उनका कहना रहा कि 25 हजार बच्चों में से सुहानी ने 'दंगल' में अपनी जगह बनाई थी. वो गॉड्स चाइल्ड थी. 

Advertisement

सुहानी को क्या थी बीमारी?
सुहानी का 19 की उम्र में दम तोड़ना, हर किसी को शॉक कर रहा है. एक्ट्रेस की मौत नई दिल्ली के अस्पताल एम्स में हुई. बीते मंगलवार को सुहानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 16 फरवरी की शाम में उन्होंने दम तोड़ दिया. पार्थिव शरीर को 17 फरवरी को मुखाग्नि दी गई. सुहानी के पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 2 महीने पहले एक्ट्रेस के उल्टे हाथ में सूजन आनी शुरू हुई थी. जिसे नॉर्मल समझा लेकिन, फिर उसके दूसरे हाथ में और फिर पूरे शरीर में सूजन बढ़ गई.

"इसके बाद कई डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन कोई भी डॉक्टर बीमारी को पहचान नहीं पाया. करीब 11 दिन पहले पिछले मंगलवार को सुहानी को एम्स एडमिट कराया गया. जहां उसके टेस्ट हुए. वहां पता चला कि सुहानी को डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की बीमारी हुई है जो बेहद रेयर बीमारी की श्रेणी में आती है. इस बीमारी का इलाज सिर्फ स्टेरॉइड्स ही हैं. जिसके बाद उसे स्टेरॉइड्स दिए गए, जिससे उसकी बॉडी का ऑटो इम्यून सिस्टम प्रभावित हुआ और इम्यूनिटी कमजोर हो गई." 

Advertisement

सुहानी के पिता ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी की रिकवरी में बहुत समय लगता है, लेकिन इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से अस्पताल में सुहानी को इनफेक्शन हो गया. उसके फेफड़े कमजोर हो गए. इससे फेफड़ों में पानी भर गया और उसका सांस लेना मुश्किल हो गया. कल सुहानी ने शाम को आखरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह गईं. सुहानी की मां ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर बेहद गर्व है. वह बचपन से ही प्रिंट के लिए मॉडलिंग करती थीं. 'दंगल' के लिए उसे 25 हजार बच्चों में से चुना गया था. वह बचपन से ही कैमरा फ्रेंडली थी. अब फिलहाल वह मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म का कोर्स कर रही थी और सेकंड ईयर में थी. वह अपनी पढ़ाई पूरी कर फिल्मों में काम करना चाहती थी.

बता दें कि सुहानी भटनागर को आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में 'छोटी बबीता' के किरदार में देखा गया था. फिल्म में साक्षी तंवर और जायरा वसीम के साथ फातिमा सना शेख संग सुहानी नजर आई थीं. सुहानी को उनकी परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफें मिली थीं. इसके बाद एक्ट्रेस कई कमर्शियल एड्स में नजर आईं. पर फिर पढ़ाई के लिए एक्टिंग छोड़ दी. पढ़ाई पूरी करने के बाद वो एक्टिंग में फिर से कदम रखने की प्लानिंग कर रही थीं, पर सपना अधूरा ही रह गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement