शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' ने आज 17 साल पूरे कर लिये हैं. डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर की बनाई इस फिल्म ने क्लासिक में जगह बनाई थी. देश प्रेम और तरक्की की कोशिश को दिखाती फिल्म 'स्वदेश' के 17 साल होने पर आशुतोष काफी खुश हैं. ऐसे में उन्होंने बताया है कि उन्होंने फिल्म में दादी सेतु के किरदार के लिए ऑडिशन कैसे लिया था.
102 साल की महिला ने निभाया था रोल
आशुतोष ने फिल्म की पर्दे के पीछे यानी BTS फोटो को शेयर किया है. उन्होंने दिखाया है कि कैसे उन्होंने दादी सेतु के किरदार को निभाने के लिए महिला को चुना था. एक तस्वीर में आशुतोष कई महिलाओं के सामने हाथों में कैमरा लिये खड़े हैं. दूसरे फोटो में दादी सेतु का बिजली वाला सीन है.
आशुतोष गोवारिकर लिखते हैं, ''स्वदेश के 17 साल पूरे होने पर मैं BTS फोटो शेयर कर रहा हूं. मैंने दादी सेतु के रोल के लिए 30 महिलाओं का ऑडिशन किया था. इसमें से आठ को चुना. सभी को बस कैमरा में देखना था और कहना था- बिजली. जिस महिला ने सबसे ज्यादा इमोशन के साथ यह कहा, उसे रोल मिल गया. वह 102 साल की थीं.''
'Pathan' की तैयारी में जुटे Shahrukh Khan, घर पर बना रहे बॉडी
फिल्म 'स्वदेश' साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ गायत्री जोशी, किशोरी बाला, दया शंकर पांडे, राजेश विवेक, लेख टंडन संग अन्य ने काम किया था. इस फिल्म को शुरुआत में खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. हालांकि बाद में इसे जनता का प्यार मिला.
aajtak.in