Advertisement

बॉलीवुड

60 साल के हुए सलमान, फार्महाउस में मनाया जश्न, केक काटने से पहले लिया मां का आशीर्वाद

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं. सलमान का 60वां बर्थडे उनके फार्महाउस पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. खास मौके पर दबंग खान के चाहने वाले उनकी खुशियों में शामिल होने फार्महाउस पहुंचे. 

PHOTO: Yogen Shah 

  • 2/8

सलमान के पास आज दौलत-शोहरत सबकुछ है, लेकिन वो जमीन से जुड़े हुए रहते हैं. इसलिए बर्थडे के ग्रैंड सेलिब्रेशन से पहले उन्होंने पैपराजी संग केक कट किया. 

PHOTO: Yogen Shah 

  • 3/8

जन्मदिन के मौके पर सलमान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में दिखे. हमेशा की तरह उन्होंने कैजुअल लुक में अपना बर्थडे केक कट किया.

PHOTO: Yogen Shah 

Advertisement
  • 4/8

सलमान खान के चाहने वाले जानते हैं कि वो अपनी फैमिली से बेइंतिहा प्यार करते हैं. सलमान के लिए पहले फैमिली है और बाकी चीजें बाद में. बर्थडे के मौके पर भी फैमिली के प्रति उनका खास गेस्चर देखने को मिला. 

PHOTO: Yogen Shah 
 

  • 5/8

दबंग खान ने केक कट करने से पहले अपनी मां सलमा के माथे पर किस किया. मां के प्रति सलमान का प्यार और सम्मान देखकर फैन्स का दिल खुश हो गया. 

PHOTO: Yogen Shah

  • 6/8

फैन्स कमेंट सेक्शन में सलमान खान को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि भाईजान दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. कई लोगों ने लिखा सलमान चाहें कितने ही बड़े हो जाएं, मां के लिए बच्चे ही रहेंगे. 

PHOTO: Yogen Shah 

Advertisement
  • 7/8

सलमान खान के जन्मदिन पर तब्बू, रितेश देशमुख, ओरी, कबीर खान, मिनी माथुर और संजय दत्त जैसे बड़े सेलेब्स शामिल हुए. मनीष पॉल और एम एस धोनी अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे. 

PHOTO: Yogen Shah 

  • 8/8

परिवार, दोस्त, सेलेब्स और सभी चाहने मिलकर सलमान खान के बर्थडे को यादगार बनाने वाले हैं. हैप्पी बर्थडे सलमान खान. 

PHOTO: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement