Big Boss Marathi: बिग बॉस मराठी में राखी सावंत का हंगामा, कंटेस्टेंट से ठंडे पानी में लगवाई डुबकी

राखी सावंत ने कुछ दिन पहले ही घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री मारी है. वहीं हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी मराठी एक्ट्रेस स्नेहलता वसईकर भी एक महीने पहले ही घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंटर हुई हैं. आते ही दोनों के बीच ठनाठनी देखने को मिल रही है.

Advertisement
राखी सावंत, स्नेहलता वसरई राखी सावंत, स्नेहलता वसरई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

राखी सावंत जहां जाती हैं वहां अपनी छाप छोड़ जाती हैं. ऐसा कुछ हाल बिग बॉस का भी है. बिग बॉस कोई सा भी हो, राखी सावंत का तो दिखना जैसे हर सीजन में फिक्स हो गया है. इस बार हिंदी ना सही, आपकी अपनी ड्रामा क्वीन मराठी बिग बॉस में अपना जलवा बिखेर रही हैं. कंटेस्टेंट से काम करा रही हैं, और बिग बॉस की आवाज बनकर घरवालों को सजा तक दे रही हैं. 

Advertisement

बिग बॉस मराठी में राखी की एंट्री

राखी सावंत ने कुछ दिन पहले ही घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री मारी है. वहीं हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी मराठी एक्ट्रेस स्नेहलता वसईकर भी एक महीने पहले ही घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंटर हुई हैं. आते ही दोनों के बीच ठनाठनी देखने को मिल रही है. राखी सावंत की टीम ने उनके अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जहां वो स्नेहलता से पूल के ठंडे पानी में डुबकी लगाती दिख रही हैं. 

वीडियो के मुताबिक स्नेहलता अक्सर ही माइक पहनना भूल जाती हैं, इस वजह से बिग बॉस ने उन्हें कई बार टोका. इस मौके का फायदा उठाते हुए राखी ने स्नेहलता को सजा दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्नेहलता बिना माइक पहने बर्तन साफ कर रही हैं. तभी बिग बॉस उन्हें माइक पहनने को कहते हैं. अनाउंसमेंट सुन स्नेहलता फटाफट माइक पहनने भागती हैं. तभी राखी आकर उनसे कहती हैं, ये हर बार नहीं चलेगा. तुम्हें इसकी सजा मिलेगी तभी आगे से याद रहेगा. 

Advertisement

एक्ट्रेस को दी सजा

राखी स्नेहलता को पूल में 4 से 5 बार जंप करने को कहती हैं. राखी ने सजा सुनाते हुए कहा- मैं तुम्हें सबक सिखाउंगी. पूल में चार-पांच जंप करो वापस बाहर आओ, फिर जंप करो. इसी तरह से डुबकी लगाना है. हालांकि स्नेहलता कहती हैं कि मैंने क्लैरिफाई किया है कि ऐसा क्यों हुआ. इस पर राखी उन्हें कहती हैं, कि बिग बॉस बार बार कहते रहेंगे क्या, ये हर बार का हो गया है. 

इसके बाद स्नेहलता को ये सजा माननी पड़ती है. स्नेहलता पूल के ठंडे पानी में डुबकी लगाती है, जहां राखी उनसे ठीक से करने को कहती हैं. अब राखी घर के अंदर हैं तो धमाल मचना तो बनता ही है. ऐसे में यूजर्स भी राखी का ये रूप देख उन्हें बिग बॉस की क्वीन बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स उन्हें बिग बॉस हिंदी के सीजन 16 में आने की डिमांड कर रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि मराठी वालों रेडी रहो, वाट लगाने आ गई है हमारी क्वीन. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- बिग बॉस 16 में भी आ जाओ, बहुत बोर चल रहा है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement