Bigg Boss 16 में मचा हंगामा, घरवालों ने एक दूसरे की कमर में घोंपा छुरा, क्या होगा अंजाम?

शो के कमिंग एपिसोड में घरवाले एक दूसरे को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करेंगे. लेकिन इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया अलग अंदाज में होने वाली है. कंटेस्टेंट्स जिस घरवाले को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं उन्हें उस घरवाले की कमर में छुरा घोंपना होगा.

Advertisement
शालीन भनोट शालीन भनोट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

Bigg Boss 16 Nomination Special: बिग बॉस 16 का घर इन दिनों लड़ाई के मैदान में बदल चुका है. सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से बुरी तरह भिड़ रहे हैं. कई कंटेस्टेंट्स के बीच की दोस्ती अब दुश्मनी में बदलने लगी है. बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में अब कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते फिर से बदलने वाले हैं. 

घरवालों नें एक दूसरे की कमर में घोंपा छुरा

Advertisement

दरअसल, शो के कमिंग एपिसोड में घरवाले एक दूसरे को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करेंगे. लेकिन इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया अलग अंदाज में होने वाली है. कंटेस्टेंट्स जिस घरवाले को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं उन्हें उस घरवाले की कमर में छुरा घोंपना होगा. सभी कंटेस्टेंट्स को बैक पर पहनने के लिए एक शील्ड दी जाएगी. इसके बाद जिसे घरवाले शो से बाहर करने के लिए नॉमिनेट करेंगे उसकी कमर में लगे शील्ड में छुरा घोंपेंगे.

किसने किसे किया नॉमिनेट?

घर से बेघर करने के लिए सौंदर्या शर्मा निम्रत को नॉमिनेट करेंगी. एस सी स्टैन सुंबुल को, अब्दू प्रियंका को. अर्चना भी सुंबुल को नॉमिनेट करेंगी. इसके साथ वो कहेंगी- दूसरों की वजह से खुद को पीछे मत करो. इसपर संबुल कहती हैं- जब मैं कुछ नहीं कहती तो लोग कहते हैं कि बोलती नहीं है और जब बोलती हूं तो लोगों को प्रॉब्लम हो जाती है.  

Advertisement

प्रियंका और शालीन एक दूसरे को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करेंगे. प्रियंका शालीन को नॉमिनेट करते हुए कारण देती हैं- जब कोई इंसान रियल नहीं रह सकता है तो उसे रियलिटी शो में रहने का भी हक नहीं है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अर्चना गौतम, सुंबुल तौकीर और सौंदर्या शर्मा नॉमिनेट हुए हैं. अब देखने वाली बात होगी इन तीनों में से किसका सफर बिग बॉस 16 में खत्म होता है. 

प्रियंका-अंकित के बीच आईं दूरियां?
शो के कमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के अलावा प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता की बहसबाजी होती भी दिखेगी. प्रियंका का शालीन से बार-बार लड़ना अंकित को ठीक नहीं लगता और वो प्रियंका को टोक देते हैं. लेकिन प्रियंका को अंकित का टोकना पसंद नहीं आता और दोनों की लड़ाई हो जाती है. प्रियंका और अंकित एक दूसरे पर तंज कसने लगते हैं. अब क्या इस लड़ाई के बाद प्रियंका और अंकित के रिश्ते में दूरियां बढ़ जाएंगी या फिर दोनों फिर से एक हो जाएंगे. ये देखने वाली बात होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement