Bigg Boss 16: 3 फुट के अब्दू रोजिक से भिड़ीं 'साउथ की सनी लियोनी', दी चेतावनी, कैप्टेंसी पर उठाए सवाल

अब्दू ने जहां कईयों के दिल जीते तो शो में कुछ कंटेस्टेंट्स उनके खिलाफ भी होते दिख रहे हैं. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देंगे, जिसमें उन्हें अब्दू की कैप्टेंसी को नंबर देने होंगे. कुछ 10 में से 10 नंबर देते हैं. लेकिन अर्चना गौतम, प्रियंका और अंकित अब्दू की कैप्टेंसी में खामियां निकालते हैं. 

Advertisement
अब्दू रोजिक और अर्चना गौतम अब्दू रोजिक और अर्चना गौतम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

Bigg Boss 16: 3 फुट के अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 के एक ऐसे चमकते सितारे हैं, जिनकी वजह से पूरा घर रौशन है. अब्दू को शो में सिर्फ जनता का ही नहीं, बल्कि सलमान खान और मेकर्स का भी खूब प्यार मिल रहा है. नन्हे अब्दू बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़कर कैप्टेंसी पर अपना कब्जा तो पहले ही जमा चुके हैं, लेकिन अब्दू की काबिलियत से खुश होकर बिग बॉस उन्हें एक बार फिर कैप्टन बनने का चांस देंगे. 

Advertisement

बिग बॉस के बेस्ट कैप्टन बने अब्दू

अब्दू ने जहां कईयों के दिल जीते तो शो में कुछ कंटेस्टेंट्स उनके खिलाफ भी होते दिख रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देंगे, जिसमें उन्हें अब्दू की कैप्टेंसी को 10 में से नंबर देने होंगे. कुछ लोग अब्दू को 10 में से 10 नंबर देकर उन्हें बेस्ट कैप्टन बताते हैं. लेकिन अर्चना गौतम, प्रियंका और अंकित अब्दू की कैप्टेंसी में खामियां निकालते हैं. 

प्रियंका ने कहा कि उन्हें अब्दू बायस्ड नजर आए. अंकित ने कहा कि अब्दू ने निम्रत को सिर्फ कैप्टेंसी रूम साफ करने के लिए दिया था. अर्चना गौतम भी अब्दू पर सवाल उठाती हैं और उन्हें सबसे कम नंबर देती हैं. अर्चना की बातों पर अब्दू को गुस्सा आ जाता है और वो अर्चना पर चिल्लाने लगते हैं. इस तरह अब्दू और अर्चना के बीच लड़ाई हो जाती है. 

Advertisement

 

क्या दूसरी बार कैप्टन बनेंगे अब्दू?

इसके अलावा बिग बॉस घरवालों को एक टास्क भी देंगे, जिसे जीतकर अब्दू फिर से घर के कैप्टन बन सकते हैं. लेकिन इस टास्क में अर्चना अब्दू के खिलाफ नजर आती हैं. वे अब्दू को खरी-खोटी सुनाती हैं. अब्दू जब से घर के कैप्टन बने हैं, अर्चना अब्दू से लगातार भिड़ती हुई नजर आ रही हैं. उनकी कैप्टेंसी के खिलाफ खड़ी रहती हैं. अब्दू भी अर्चना को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हैं. अब अब्दू से बार-बार भिड़ना अर्चना का कोई गेम प्लान है या वाकई में वो अब्दू की कैप्टेंसी के खिलाफ हैं, ये तो वहीं बता सकती हैं. लेकिन अब्दू के साथ अर्चना का खराब बर्ताव सिंगर के फैंस को बिल्कुल गंवारा नहीं हो रहा है.

अब देखने वाली बात होगी कि क्या अब्दू दूसरी बार भी घर के कैप्टन बन पाते हैं या नहीं. वहीं दूसरी ओर अब्दू के साथ अर्चना के बार-बार लड़ने के बाद हर किसी को वीकेंड का वार का इंतजार है. बिग बॉस लवर्स ये देखना चाहते हैं कि क्या सलमान खान अर्चना को अब्दू को परेशान करने के लिए फटकार लगाते हैं या नहीं. कुल मिलाकर शो का अपकमिंग एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. एपिसोड देखना भूलियगा नहीं. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement