3 फुट के Abdu Rozik चला रहे Bigg Boss? बने TRP किंग, शो के हैं सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट

ना लड़ाई...ना झगड़ा...ना किसी से फालतू के पंगे लेना. ड्रामेबाजी किए बिना ही अब्दू शो में बड़े-बड़े स्टार्स पर भारी पड़ रहे हैं. अब्दू बिग बॉस के इतिहास में पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो किसी भी तरह का कंट्रोवर्शियल कंटेंट क्रिएट किए बिना ही शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बन चुके हैं. 

Advertisement
अब्दू रोजिक अब्दू रोजिक

नेहा फरहीन

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

Bigg Boss 16: नन्ही सी जान...लेकिन एंटरटेनमेंट के मामले में अब्दू रोजिक हैं उस्ताद! क्यों ठीक कहा ना? आखिर टीवी इंडस्ट्री के इतने बड़े-बड़े सेलेब्स पर 3 फुट के नन्हे अब्दू भारी पड़ रहे हैं. अब्दू शो के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट बन चुके हैं. सलमान खान के बाद अगर बिग बॉस 16 की कोई जान है तो वो अब्दू रोजिक ही हैं. 

Advertisement

'छोटे भाईजान' अब्दू रोजिक हैं कमाल

ना लड़ाई...ना झगड़ा...ना किसी से फालतू के पंगे लेना. ड्रामेबाजी किए बिना ही अब्दू शो में बड़े-बड़े स्टार्स पर भारी पड़ रहे हैं. अब्दू बिग बॉस के इतिहास में पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो किसी भी तरह का कंट्रोवर्शियल कंटेंट क्रिएट किए बिना ही शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बन चुके हैं. 

अब्दू के जो दिल में होता है, वहीं उनके चेहरे पर दिखाई देता है. सही मायनों में अब्दू ही शो में सबसे ज्यादा रियल हैं. अब्दू गेम में आगे बढ़ने के लिए कुछ भी फेक नहीं करते. वो हमेशा अपने दिल की सुनते हैं और जो दिल कहता है वही कहते हैं. हालांकि, साजिद खान कई बार अब्दू को अपनी बातों में ले लेते हैं. लेकिन अब्दू इसपर अपनी नाराजगी जाहिर करने से भी पीछे नहीं हटते. अगर अब्दू को गुस्सा आता है तो वो अपने दोस्तों से भी भिड़ जाते हैं. खुश होते हैं तो पूरे घर में हंसते-खेलते हैं. सभी के साथ मस्ती करते हैं. बस अब्दू की इसी अदा पर तो फैंस अपना दिल हार रहे हैं. 

Advertisement

समझदारी में सबके उस्ताद हैं अब्दू

अब्दू कद-काठी में भले ही छोटे हैं, लेकिन समझदारी में उनका कद बहुत ऊंचा है. नन्हे अब्दू बिग बॉस के गेम और कंटेस्टेंट्स को बखूबी समझते हैं. घरवाले अब्दू को भले ही बच्चा समझते हैं, लेकिन समझदारी के मामले में अब्दू किसी से कम नहीं हैं. अब्दू को जो भी टास्क दिया जाता है वो उसे बड़ी चालाकी से करते हैं. अब्दू ने बिग बॉस के सीक्रेट टास्क को अपनी सूझ-बूझ से इतनी आसानी से कर दिया था कि किसी घरवाले को उनपर शक भी नहीं हुआ. 

अब्दू छोटा पैकेट बड़ा धमाका हैं. अब्दू ने बिग बॉस 16 का एंटरटेनमेंट लेवल अपने क्यूट अंदाज से सुपर हाई कर दिया है. बिग बॉस लवर्स तो सिर्फ स्क्रीन पर अब्दू को हंसता-खेलता देखकर ही खुश हो जाते हैं. अब्दू की वजह से अब तो छोटे बच्चे भी बिग बॉस देखने लगे हैं. अब्दू को मस्ती करता देखकर बच्चों को भी काफी मजा आ रहा है. हर उम्र के लोग अब्दू के फैन बन चुके हैं. 

सलमान खान को अब्दू पर है गर्व

वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी ये साफ शब्दों में कहा कि अब्दू शो के सबसे एंटरटेनिंग और रियल कंटेस्टेंट हैं. अब्दू दर्शकों को सबसे ज्यादा एंटरटेन करते हैं और स्क्रीन पर भी सबसे ज्यादा दिखते हैं. सलमान ने कहा कि उन्हें अब्दू पर गर्व है, क्योंकि उन्होंने गेम में आगे बढ़ने के लिए अपनी पहचान नहीं खोई और हमेशा सच्चा रहकर अपने दिल की सुनी.  

Advertisement

अगर हम ये कहें कि बिग बॉस 16 की टीआरपी अब्दू रोजिक की वजह से ही बूस्ट हो रही है तो ये गलत नहीं होगा, क्योंकि शो का पूरा फोकस 19 साल के अब्दू रोजिक बन चुके हैं. बिग बॉस शुरू होते ही फैंस अब्दू को ढूंढते हैं, यही वजह है कि उन्हें स्क्रीन टाइम भी ठीक-ठाक दिया जा रहा है. सभी घरवाले जहां लड़ाई-झगड़ा करने, कंट्रोवर्सी क्रिएट करने में लगे हुए तो वहीं, अब्दू अपनी हंसी से ही लोगों का दिल जीत रहे हैं. अब्दू की पर्सनैलिटी है ही इतनी क्यूट और एडोरेबल कि देखने वालों का उनपर दिल आ जाता है. 

सलमान खान के बाद अब्दू रोजिक बिग बॉस की जान बन चुके हैं. अब तो लगता है कि अब्दू रोजिक नहीं तो बिग बॉस भी नहीं. आपकी क्या राय है?

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement