'साउथ की सनी लियोनी' अर्चना गौतम में दम तो है! अर्चना बिग बॉस की उन कंटेस्टेंट्स में शुमार हो गई हैं जिन्होंने घरवालों की नाक में दम किया. इतना टॉर्चर किया जिसका कोई हिसाब नहीं. डॉली बिंद्रा, निक्की तंबोली, पूजा मिश्रा, राखी सावंत, प्रियंका जग्गा... ऐसे कई नाम हैं जिन्होंने बेखौफ होकर बगावत की और सभी का गेम खराब किया.
बिग बॉस में अर्चना मचा रहीं गदर
अर्चना गौतम शो के प्रीमियर से गदर मचा रही हैं. पहले एंटरटेन कर रही थीं फिर इरिटेट करने लगीं. फिजीकल होने के बाद शो से निकलीं फिर कमबैक भी कर लिया. वापसी के बाद अर्चना गौतम के जो तेवर दिख रहे हैं, वो शो के लिए फायदेमंद होने वाला है. अर्चना अब पहले से ज्यादा लाउड और ड्रामेबाज हो गई हैं. बात बात पर झगड़ना, बगावती तेवर दिखाना जैसे उनकी आदत बन गई है. साजिद खान की कैप्टेंसी को जिस तरह अर्चना गौतम ने डैमेज करने की कोशिश की है, वो फुटेज पाने के लिहाज से अच्छा मूव है.
अर्चना से मिल रही घरवालों को फुटेज?
अर्चना के साथ भिड़कर घर के बाकी कंटेस्टेंट्स को भी लाइमलाइट मिल रही है. घर वापसी के बाद अर्चना पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट हो गई हैं. मानो उन्हें भरोसा हो गया है कि शो वहीं चला रही हैं. खैर इसमें सच्चाई भी है. अर्चना शो में स्पाइस एड रही हैं. वरना इस बोझिल सीजन में कोई जान नहीं है.
अर्चना को लेकर छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर अर्चना को लेकर दो गुट बन गए हैं. कुछ लोग वे हैं जो गेम प्लेयर अर्चना की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. उनका भीड़ का हिस्सा न बनकर बड़े से बड़े स्टार से पंगा लेना पसंद कर रहे हैं. मगर कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है अर्चना गौतम का दिमाग खराब हो गया है. अर्चना के आने पर उनके टीवी म्यूट हो जाते हैं. एक्ट्रेस के बिना बात के मुद्दे उन्हें टॉर्चर करते हैं. कुल मिलाकर, साउथ की सनी लियोनी को बिग बॉस में चाहे आप प्यार करें या उनसे नफरत करें, लेकिन नजरअंदाज नहीं कर सकते.
साजिद करेंगे अर्चना को ठीक?
अर्चना को बिग बॉस शो का शरारती बच्चा भी कहते हैं. अब इस शरारती बच्चे को साजिद खान ने सीधा करने की ठानी है. कैप्टन साजिद खान अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम को सुधारने की जिम्मेदारी लेते दिखेंगे. इस मिशन में साजिद खान को उनके फेवरेट शिव ठाकरे का भी साथ मिला है. दोनों 'अर्चना सुधारो' मिशन में कितने कामयाब होंगे, ये आने वाले दिनों में मालूम पड़ ही जाएगा. इसकी शुरुआत गुरुवार के एपिसोड से हो चुकी है. आप देखेंगे कैसे शिव ठाकरे अर्चना को बेड से गिराकर उनका सामान जेल में डाल देंगे. हो गए ना आप भी एक्साइटेड इस धमाकेदार एपिसोड को देखने के लिए?
अर्चना के गेम प्लान पर आपकी क्या राय है?
aajtak.in