भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की दूसरी वाइफ ज्योति सिंह ग्लैमर वर्ल्ड दूर रहती हैं. चकाचौंध की दुनिया से दूर रहने के बावजूद वो अकसर हेडलाइंस में होती हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर ज्योति सिंह की चर्चा हो रही है. ज्योति की सोशल मीडिया पोस्ट देखने के बाद लोग कई तरह के कायस लगा रहे हैं.
क्या कहती है ज्योति सिंह की पोस्ट?
ज्योति सिंह और पवन सिंह की लाइफ बिल्कुल ठीक चल रही थी. फिर अचानक इनके तलाक की खबरें वायरल होने लगी. दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए. पवन सिंह से तलाक की खबरों के बीच ज्योति अकसर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ लिखती दिखती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में ज्योति सिंह लिखती हैं, 'तेरी फिक्र करूंगी पर जिक्र नहीं करूंगी, तुझे याद करूंगी पर जुबां पर तेरा नाम ना लाऊंगी.'
आगे वो लिखती हैं, 'तू बेवफा है ये सब जानते हैं. पर तुझे खुद बेवफा कह तुझे बदनाम ना करूंगी, तू है किसी और का ये दिल जानता है पर दिल को तसल्ली देकर तेरे हर ख्याल से खुद को आजाद करूंगी.' ज्योति सिंह की पोस्ट देख कर अंदाजा लगाया जा रहा कि उन्होंने ये पोस्ट पवन सिंह के लिये लिखी है.
ज्योति सिंह ने खोली पवन सिंह की पोल
ज्योति सिंह की पोस्ट देखने के बाद कई लोग ज्योति सिंह की हिम्मत बनते दिख रहे हैं. वहीं कई लोगों ने उन्हें फिर से पवन सिंह के साथ आने की सलाह दी है.
अब ज्योति ने लाइनें पवन सिंह के लिए लिखी हैं. या फिर यूंही. इसका सच सिर्फ वही बता सकती हैं.
ज्योति सिंह और पवन सिंह की शादी 2018 में हुई थी. शादी से पहले पवन सिंह, अक्षरा सिंह संग रिश्ते में थे. सभी को लगता कि वो अक्षरा सिंह से शादी करेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. पवन सिंह ने ज्योति सिंह घर बसा लिया. हालांकि, पवन सिंह की दूसरी शादी भी नहीं चली और दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
aajtak.in