भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी पर लगा नाबालिग लड़की के रेप का आरोप, हुआ गिफ्तार

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को बिहार के रहने वाले भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है. सिंगर पर आरोप है कि उसने बहला-भुसलाकर 13 साल की लड़की से दोस्ती की. इसके बाद उसका यौन शोषण किया और आपत्तिजनक फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

Advertisement
बाबुल बिहारी बाबुल बिहारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी उर्फ अभिषेक को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. सिंगर को नाबालिग लड़की से रेप करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. 

भोजपुरी सिंगर हुआ गिरफ्तार
एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को बिहार के रहने वाले भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है. सिंगर पर आरोप है कि उसने बहला-भुसलाकर 13 साल की लड़की से दोस्ती की. दोस्ती करने करने के बाद वो लड़की को राजीव नगर स्थित एक होटल में लेकर गया. वहां उसने बच्ची के साथ गंदी हरकत करते हुए आपत्तिजनक तस्वीरें लीं. ये मामला 2 साल पुराना है. 

Advertisement

इस घटना के बाद लड़की ने सिंगर से दूरी बना ली. पीड़िता ने ये बात सभी से दो साल तक छिपा कर रखी और किसी से कुछ नहीं कहा. कुछ दिन पहले ही बाबुल ने होटल रूम में खींची हुई पीड़िता की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. सोशल मीडिया पर फोटोज देखने के बाद लड़की की फैमिली ने उससे सवाल करना शुरू किया. फैमिली का दवाब पड़ने पर उसने ये पूरा किस्सा शेयर किया. 

दर्ज हुई एफआईआर
बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही बुधवार को पीड़िता की फैमिली मदद के लिए पुलिस के पास पहुंची. सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने फौरन इस मामले में एक्शन लिया. पीड़िता की काउंसलिंग करने के बाद सिंगर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस स्टेशन में बाबुल बिहारी पर बाल यौन अपराध सरंक्षण एक्ट (POCSO) और आईटी एक्ट (IT) के तहत FIR दर्ज की गई है. मामले पर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी सिंगर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement

कौन है बाबुल बिहारी? 
बिहार के रहने वाले 21 साल के बाबुल बिहारी को अभिषेक के नाम से भी जाना जाता है. वो खुद को सिंगर बताता है. वो इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है. यूट्यूब पर उसके 2700 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

बाबुल भोजपुरी म्यूजिक वीडियो करने के साथ-साथ यूट्यूब पर अपने पर्सनल व्लॉग भी शेयर करता है. देखना होगा कि पूरे मामले में अदालत सिंगर के खिलाफ क्या फैसला लेती है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement