कोसी और कमला नदी की गोद में बसा झंझारपुर इलाका दरभंगा जिले का प्रमुख हिस्सा है. इसी इलाके से जगन्नाथ मिश्रा जीतकर संसद और बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए. 2014 में यहां से सांसद बने भाजपा के बीरेन्द्र कुमार चौधरी. देवेंद्र प्रसाद यादव इस इलाके से पांच बार चुनकर संसद गए और केंद्र में मंत्री भी बने. तमाम बड़े नेताओं के प्रतिनिधित्व के बावजूद बेरोजगारी, पलायन और पिछड़ेपन आज भी झंझारपुर के पर्याय हैं. अलग जिले और अलग मिथिला राज्य की मांग जोर पकड़ने लगी है. झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 सीटों में से 3 पर जेडीयू, 2 पर आरजेडी और एक सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की. इस संसदीय क्षेत्र में वोटर्स की संख्या 1,418,977 है. महिला मतदाताओं की संख्या 661,667 है जबकि पुरुष मतदाता 757,310 हैं.