मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट शिवसेना ने अपने मौजूदा सांसद अरविंद सावंत को उतारा है, जिनका मुकाबला कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा से है. जबकि यहां से बसपा के मिस्त्रीलाल गौतम सहित 13 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इस इलाके में लंबे समय तक कांग्रेस का कब्जा रहा है, लेकिन 2014 के चुनाव में मोदी लहर में मिलिंद देवड़ा को शिवसेना के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था. इस बार के बदले राजनीतिक हालात में शिवसेना के लिए इस सीट को बचाए रखने की बड़ी चुनौती है. वहीं, कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा को उद्योगपति मुकेश अंबानी और मनसे के प्रमुख राज ठाकरे तक सपोर्ट कर चुके हैं. वोट डालने के बाद देवरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोग सोच समझकर अपना मतदान करें. किसी तरह के जुमलो में न आएं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Mumbai Congress chief and South Mumbai candidate Milind Deora today said that I appeal to all the voters of South Mumbai, to please elect a good clean candidate. Milind Deora is contesting against BJP-Shiv Sena alliance candidate Arvind Sawant. The fourth phase polling is being held today in 72 Lok Sabha constituencies across nine states. Watch video for details.