सूरत से बीजेपी उम्मीदवार (BJP Candidate) दर्शना बेन जरदोश (Darshana Jardosh) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Video Viral) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दर्शना बेन जरदोश क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रही हैं. दरअसल दर्शना को एक क्रिकेट टूर्नामेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. क्रिकेट (Cricket) के मैदान में पहुंचने के बाद वो बेकाबू हो गईं और खूद को रोक नहीं पाईं. दर्शना हाथ में बैट पकड़कर मैदना में उतर गईं और अपने क्रिकेटिंग स्किल्स का प्रदर्शन करने लगीं. दर्शना बेन जरदोश तीसरी बार सूरत से चुनावी मैदान में हैं. सूरत को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. मध्यप्रदेश के मंडला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस (Congress Candidate) प्रत्याशी कमल मरावी ने अपना नामांकन (Nomination) अनोखे अंदाज़ में किया...कांग्रेस की नामांकन रैली बैलगाड़ी (Bullock cart) में सवार होकर कलेक्टोरेट पहुंची. इस दौरान बैलगाड़ी में कांग्रेस के प्रत्याशी कमल मरावी के साथ - साथ प्रदेश सरकार के जनजाति कार्य मंत्री ओमकार मरकाम भी मौजूद थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर A video of BJP candidate Darshan Ben Jardosh from Surat, playing cricket is going viral on social media. Darshan was called as the Chief guest in a cricket tournament, however, she could not stop herself from playing cricket. As the campaigning for the first phase of polling for the 2019 Lok Sabha elections ends today, political party leaders are adopting different methods for their campaign. Watch video.