Pratapnagar Assembly Seat: 2017 में बीजेपी के विजय को मिली थी 'विजय', इस बार क्या होगा?

प्रतापनगर विधानसभा सीट के मतदाताओं का मिजाज हर चुनाव में परिवर्तन का रहा है. इस सीट से 2017 के चुनाव में बीजेपी के विजय सिंह गुड्डू जीते थे.

Advertisement
उत्तराखंड Assembly Election 2022 प्रतापनगर विधानसभा सीट उत्तराखंड Assembly Election 2022 प्रतापनगर विधानसभा सीट

कृष्ण गोविंद कंसवाल

  • टिहरी गढ़वाल,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST
  • टिहरी गढ़वाल जिले की सीट है प्रतापनगर विधानसभा
  • बीजेपी के विजय सिंह गुड्डू हैं प्रतापनगर से विधायक

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले की एक विधानसभा सीट है प्रतापनगर विधानसभा सीट. प्रतापनगर विधानसभा सीट, टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के तहत आती है. प्रतापनगर के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की बात करें तो 1962 से लेकर 1990 तक टिहरी रियासत की राजधानी भी था. इसे तत्कालीन राजा भवानी शाह ने बसाया था.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

प्रतापनगर विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इस सीट के लिए साल 2002 में पहली दफे चुनाव हुए थे. साल 2002 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के फूल सिंह बिष्ट विधायक निर्वाचित हुए थे. 2007 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर विजय सिंह गुड्डू और 2012 में कांग्रेस के विक्रम सिंह नेगी इस सीट से विधानसभा पहुंचे थे.

Advertisement

2017 का जनादेश

प्रतापनगर विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्व विधायक विजय सिंह गुड्डू पर दांव लगाया. बीजेपी के टिकट पर उतरे विजय सिंह गुड्डू ने कांग्रेस के विक्रम सिंह नेगी को शिकस्त देकर 2012 की हार का बदला ले लिया. बीजेपी के विजय ने कांग्रेस के विक्रम को लगभग दो हजार वोट के अंतर से हराया था. निर्दलीय उम्मीदवार मुरारी लाल खंडेलवाल तीसरे स्थान पर रहे थे.

सामाजिक ताना-बाना

प्रतापनगर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां क्षत्रिय मतदाताओं की बहुलता है. ब्राह्मण मतदाता भी प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में अच्छी तादाद में हैं. प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के मतदाता भी चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

Advertisement

प्रतापनगर विधानसभा सीट से विधायक बीजेपी के विजय सिंह गुड्डू का दावा है कि उनके कार्यकाल में इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है. विजय सिंह गुड्डू पेयजल की आपूर्ति से लेकर सड़क, बिजली और स्वास्थ्य तक के क्षेत्र में कराए गए कार्य गिना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों के नेता उनके दावे को हवा-हवाई बता रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement