यूपी विधानसभा चुनाव के पहले निषाद वोटों को लेकर निषाद पार्टी और बिहार की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है. BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद अजय निषाद का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि VIP मिट्टी में मिल जाएगी अगर BJP गठबंधन में साथ नहीं रही तो. साथ ही ये भी कहा कि अगर गठबंधन में रहना है तो, 'योगी-मोदी कहना होगा. इस मामले पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि अपने समाज की लड़ाई के लिए हम मिट्टी में मिल जाना कबूल करेंगे, लेकिन 'योगी-मोदी जिंदाबाद तब तक नहीं कहेंगे जब तक हमारे समाज को उनका अधिकार नहीं मिल जाता. देखें ये वीडियो.
BJP state vice-president Ajay Nishad said that if VIP want to be in the BJP alliance, they will have to hail Yogi and Modi. VIP chief Mukesh Sahni reacting to this said that we will not say 'Yogi-Modi Zindabad' till our society gets their right. Watch.