क्या मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर बीजेपी अखिलेश यादव को चुनौती दे सकती है? ये सवाल इसलिए क्योंकि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपनी जीत को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि वो चुनाव प्रचार करने से भी इनकार करते हैं. लेकिन इन तमाम वादों के बाद भी मुलायम सिंह यादव ने करहल में प्रचार किया. जहां सपा करहल में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है वहीं, भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि मुलायम सिंह यादव के प्रचार करने से कुछ नहीं होगा. समाजवादी पार्टी डरी हुई है. BJP ने समाजवादी के गढ़ में अखिलेश को ललकारने के लिए केंद्रीय मंत्री और आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल को उतारकर करहल के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. देखिए ये वीडियो.
Can BJP challenge Akhilesh in Mainpuri's Karhal assembly seat? Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav is so sure of his victory that he refuses to even campaign for the elections but lately, Mulayam Singh Yadav was seen campaigning in Karhal. BJP has made Karhal's election interesting by fielding SP Singh Baghel. Also, BJP is confident of winning in Karhal. Know BJP's plan against Akhilesh. Watch this video.