यूपी चुनाव में अखिलेश यादव को आज बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है. अखिलेश के छोटे भाई की पत्नी और मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं. अब बीजेपी अखिलेश पर तंज कस रही है कि अखिलेश अपना परिवार नहीं संभाल पाए, यूपी क्या संभालेंगे. उधर,अखिलेश का कहना कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने पर अखिलेश यादव ने ये बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अपर्णा यादव को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने काफी समझाया था. लेकिन वह नहीं मानीं. उन्होंने अपर्णा को बीजेपी में जाने की बधाई भी दी. देखिए.