UP Chunav 2022: यूपी के रण में अखिलेश की 'आधी आबादी' को साधने की तैयारी, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण का वादा

यूपी चुनाव में महिलाओं का दिल जीतने के लिए सपा ने बड़ा वादा किया है. कहा गया है कि सरकार बनने पर महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलवा चुनावी ड्यूटी से महिलाओं को दूर रखने की बात भी कही गई है.

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ( पीटीआई) सपा प्रमुख अखिलेश यादव ( पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • चुनावी ड्यूटी से महिला शिक्षिकाओं को राहत की बात
  • लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं और आज तीसरे चरण की भी वोटिंग होने जा रही है. बीजेपी और सपा के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कभी आरोप- प्रत्यारोप पर राजनीति हो रही है तो कभी घोषणओं को लेकर भी दोनों दल एक दूसरे के आमने-सामने हैं. अब सपा ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है.

Advertisement

सपा ने वादा कर दिया है कि अगर आगामी चुनाव में उनकी सरकार बन जाती है, तो महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर ये जानकारी दी है. अब जानकारी के लिए बता दें कि ये वादा सपा की तरफ से उनके घोषणा पत्र में भी किया गया है.

महिला सशक्तिकरण के तहत सपा ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. उस लिस्ट में पुलिस में महिलाओं की अलग विंग बनाने की बात की गई है, महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है, महिला शिक्षिकाओं को पोस्टिंग के दौरान विकल्प की सुविधा देने की बात है और महिला शिक्षिकाओं को चुनाव ड्यूटी का हिस्सा नहीं बनाने का भी ऐलान है.

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा pic.twitter.com/ZmYkOLS3dH

Advertisement
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 19, 2022

अब सपा प्रमुख के ये वादे काफी मायने रखते हैं. चुनावों के महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी एक बड़ा मुद्दा है. पिछले साल पंचायत चुनाव के दौरान जब कई शिक्षिकाओं ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई थी, तब भी ये मुद्दा उठा था. ऐसे में अखिलेश यादव ने ये वादा कर भी एक बड़े वर्ग को साधने की कोशिश की है.

वैसे सपा ने अपने घोषणापत्र में लड़कियों की शिक्षा को लेकर भी बड़ा वादा किया है. कहा गया है कि केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. 12वीं पास छात्रा को 36 हजार की एकमुश्त राशि देने की भी तैयारी है. लैपटॉप वितरण में भी छात्राओं का 50 फीसदी प्रतिनिधित्व रखने की बात की जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement