यूपी के कुशीनगर जिले की सात विधानसभा सीटों में से एक विधानसभा सीट है तमकुही राज विधानसभा सीट. ये विधानसभा सीट यूपी की हॉट सीटों में से एक है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू इस विधानसभा सीट से लगातार दो बार के विधायक हैं. तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र के गांवों के लिए बाढ़ बड़ी समस्या रही है. इलाके के कई गांव बाढ़ से प्रभावित रहते हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
तमकुही राज विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो ये विधानसभा क्षेत्र पहले सेवरही विधानसभा सीट के नाम से जाना जाता था. इस सीट से 1980 में जनसंघ के नेता पंडित नंद किशोर मिश्रा विधायक निर्वाचित हुए और दो दफे विधानसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. समय के साथ इस सीट से सियासत का समीकरण बदला और 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे अजय कुमार लल्लू को जनता ने विधानसभा में भेजा. तब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नंदकिशोर मिश्रा दूसरे और समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर उतरे पीके राय तीसरे स्थान पर रहे थे.
2017 का जनादेश
तमकुही राज विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर के बावजूद कांग्रेस अपनी सीट बचाने में सफल रही थी. तमकुही राज (Tamkuhi Raj Assembly Seat) की जनता ने अपने विधायक अजय कुमार लल्लू पर भरोसा बरकरार रखा था. बीजेपी के उम्मीदवार को 2012 की तुलना में अधिक वोट के अंतर से मात मिली थी. कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के जगदीश मिश्रा को 18 हजार वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया था.
सामाजिक ताना-बाना
तमकुही राज विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां हर जाति-वर्ग के लोग रहते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ी जाति के मतदाताओं की तादाद अधिक है. पिछड़ी जाति के मतदाताओं के साथ ही सवर्ण और दलित मतदाता भी इस सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस सीट से निवर्तमान विधायक यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कानू जाति से आते हैं जो अन्य पिछड़ा वर्ग में आती है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल करीब चार लाख मतदाता हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
तमकुही राज (Tamkuhi Raj Assembly Seat) विधानसभा सीट से विधायक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का दावा है कि उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में इलाके के चहुंमुखी विकास के लिए पुरजोर प्रयास किए हैं. अपनी विधायक निधि से इलाके में सड़कों का जाल बिछवाया है. बुनियादी ढ़ांचे के विकास पर जोर दिया है. विपक्षी दलों के नेता विधायक के दावों को खारिज कर रहे हैं.
(रिपोर्ट- संतोष कुमार सिंह)
aajtak.in