UP Chunav 2022: बंदरों ने तोड़ डाले 50 CCTV कैमरे, EVM की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने लिया लंगूरों का सहारा

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बंदरों के आतंक से परेशान निर्वाचन अधिकारियों ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए लंगूर का सहारा लिया है.

Advertisement
पोलिंग बूथ की सुरक्षा में तैनात पुलिस और लंगूरी बंदर पोलिंग बूथ की सुरक्षा में तैनात पुलिस और लंगूरी बंदर

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • बंदरों ने तोड़ डाले सभी CCTV कैमरे
  • पुलिस भी बंदरों के आतंकों से परेशान है

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में निर्वाचन आयोग की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है. निर्वाचन आयोग ने मुसीबत से निजात पाने के लिए अब लंगूरी बंदर का सहारा लिया है. दरअसल, पीलीभीत में 23 फरवरी को मतदान होने वाले हैं. मतदान से पहले पीलीभीत के मंडी में मतदान के दिन बूथ पर इस्तेमाल होने वाली ईवीएम मशीन और अन्य उपकरणों को रखा गया है. 

Advertisement

ईवीएम मशीन और अन्य उपकरणों की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन बंदरों ने इन्हें तोड़ दिया. बंदरों से निजात पाने के लिए पुलिस और वनकर्मियों का सहारा लिया गया. जगह-जगह पिंजरे भी रखे गए, लेकिन बंदरों ने पिंजरों को भी तोड़ दिया. अब बंदरों ने निजात पाने के लिए लंगूरी बंदर को लगाया गया है.  

ईवीएम की सुरक्षा के लिए लंगूरी बंदर का सहारा लेने के बारे में जानकारी देते हुए पीलीभीत के चुनाव आयोग के अधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि मंडी में लंगूरी बंदर को लाया गया है ताकि वहां पर रखें सभी उपकरणों को बचाया जा सके. उल्लेखनीय है कि पीलीभीत में 23 फरवरी को वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले राजनेताओं का जमावड़ा पीलीभीत में लग चुका है. 

Advertisement
पोलिंग बूथ के बाहर लंगूरी बंदर

वहीं, इस बारे में उप क्षेत्रीय वन अधिकारी शेर सिंह ने कहा, यहां पर स्ट्रांग रूम बना है और उनके निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो बंदर तोड़ गए थे इनकी सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम तैनात हैं और लंगूरी बंदर भी तैनात किया गया है.
 

बीजेपी के पास हैं चारों सीटें

बता दें कि मंडल की 25 में से 23 सीटें भी पीलीभीत जिले में पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने चारों सीटें जीती थीं. इस तरह बरेली मंडल की 25 में से 23 सीटों पर बीजेपी ही काबिल है और शाहजहांपुर की जलालाबाद तथा बदायूं की सहसवान सीटें सपा के पास हैं लेकिन इस बार बीजेपी को मंडल की 23 सीटों पर फिर से जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. उसे सपा की ओर से कड़ी चुनौती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement