UP Election: लखीमपुर में EVM में किसी ने डाला फेविक्विक, नहीं दब रहा सपा का बटन, EC से शिकायत

UP 4th phase voting यूपी में चौथे चरण की वोटिंग जारी है. लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम मशीन में अराजक तत्वों ने फेवीक्विक डाल दिया. इस वजह से करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा. समाजवादी पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.

Advertisement
EVM EVM

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • अराजक तत्व ने डाला फेविक्विक
  • कई घंटों से रूका मतदान

यूपी में चौथे चरण की वोटिंग जारी है. UP 4th phase voting के दौरान लखीमपुर खीरी जिले के सदर विधानसभा सीट पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. दरअसल, लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम मशीन में अराजक तत्वों ने फेवीक्विक डाल दिया. इस वजह से करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा. ऐसे में चुनाव आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है. जानकारी के मुताबिक फेवीक्विक मामले में अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीआर तिवारी ने यह जानकारी दी. 

Advertisement

पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने बताया, 'किसी ने शरारत करके हमारी पहले नंबर पर जो बटन है, उसमें फेवीक्विक डाल दिया, जिस वजह से वह बटन ही दब नहीं रहा था, हमने शिकायत की, इसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई की, इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वोटिंग रुकी रही.'

लखीमपुर सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने बताया, 'हम तो मांग करते हैं कि जिसने हरकत की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, सीसीटीवी में उसकी तस्वीर जरूर होगी, अभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पहले नंबर के बटन पर किसी ने फेविक्विक डाला है, जो नहीं दब रही है.'

पोलिंग बूथ पर लगी लंबी लाइन

पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे एक मतदाता ने कहा, 'यहां सुबह से वोटिंग चल रही थी, हम लाइन में लगे हुए थे तभी किसी ने बताया कि ईवीएम पर फेविकोल लगा हुआ है, बटन नहीं दब रहा है, हम करीब दो घंटे से खड़े हैं, कई अधिकारी आए हैं.'

Advertisement

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी की 8 सीटों (पलिया, निघासन, गोला गोरखनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता और मोहम्मदी) में वोट डाले जा रहे हैं. लखीमपुर खीरी में पिछली बार बीजेपी ने सूपड़ा साफ कर दिया था, लेकिन इस बार तिकुनिया हिंसा मुद्दा बना हुआ है. इस हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी.
 
लखीमपुर से सांसद और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इलाके में भी मतदान चल रहा है, जहां बेटे आशीष मिश्रा की जमानत के बीच जनता अपना फैसला ईवीएम में कैद कर रही है. किसानों को कुचलने वाले कांड के बाद यहां बीजेपी की राह आसान नहीं है. विपक्ष लगातार तिकुनिया हिंसा मामले में बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement