उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लगातार हमलावर है. इस कड़ी में बुधवार को कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जनसभा में योगी सरकार पर फिर निशाना साधा. अखिलेश कन्नौज में पूर्व विधायक कप्तान सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे.
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले झूठ का अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र चलाते हैं. विकास के नाम पर प्रदेश में कुछ नहीं हुआ है. सड़कों की गुणवत्ता खत्म की गई है. इस दमदार सरकार से पूछना चाहिए कि सड़क से ये दुमदार कौन हटाएगा?
बीजेपी नेताओं के साथ मारपीट की घटनाओं पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने जो वादे किए थे, उन वादों पर अमल नहीं करने पर जनता उन्हें कूट रही है. बता दें कि प्रतापगढ़ में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता और उनके समर्थकों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. अखिलेश यादव ने भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सरकार को घेरते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे.
वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर अखिलेश ने कहा कि राजनीतिक दलों को तय करना होगा वो बीजेपी के साथ हैं या उन्हें हटाना चाहते हैं. सपा की कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए.
शिवपाल ने आखिरी अल्टीमेटम दिया
इधर, चाचा शिवपाल यादव अब सपा के साथ गठबंधन के लिए लंबा इंतजार करने के मूड में नहीं है. अखिलेश को 11 अक्टूबर तक गठबंधन फाइनल करने का शिवपाल ने आखिरी अल्टीमेटम दे दिया है, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि कहीं सपा के चक्कर में दूसरे छोटे दलों के साथ भी मौका न गंवा दें.
समर्थ श्रीवास्तव