Etah Election result: एटा में बीजेपी ने लहराया परचम, चारों सीटों पर किया कब्जा

यूपी के एटा जिले के सभी चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. इन चारों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी अपना खाता नहीं खोल पाई. जलेसर में भारी उठापटक के बाद आखिरकार संजीव कुमार ने जीत हासिल कर ली.

Advertisement
बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला

aajtak.in

  • एटा,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:50 AM IST
  • एटा में समाजवादी पार्टी का नहीं खुला खाता
  • एटा के चारों सीटों पर बीजेपी ने किया कब्जा

दिल्ली-कानपुर राजमार्ग पर स्थित एटा में बीजेपी ने बाजी मार ली है. एटा सदर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी विपिन कुमार डेविड ने भारी अंतरों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह को हरा दिया है. विपिन कुमार डेविड 17247 वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के जुगेंद्र सिंह यादव को शिकस्त दी है.

डेविड को कुल 97539 वोट मिले हैं जबकि सपा उम्मीदवार को कुल 80292 वोट आए हैं. बीजेपी उम्मीदवार विपिन कुमार डेविड को 46.34 फीसदी वोट और उनके प्रतिद्वंदी जुगेंद्र सिंह यादव को 38.15 फीसदी वोट प्राप्त हुआ है.

Advertisement

एटा के सभी सीटों के चुनाव नतीजे 

एटा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विपिन कुमार डेविड 17247 वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के जुगेंद्र सिंह यादव को शिकस्त दी है.

अलीगंज में BJP नेता Satyapal Singh Rathore 2700 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा उम्मीदवार Rameshwar Singh Yadav को मात दी है.

मारहरा सीट से BJP के Virendra Singh Lodhi ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के Amit Gaurav को 1107 मतों से शिकस्त दे दी है.

जलेसर में बीजेपी के प्रत्याशी संजीव कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा उम्मीदवार Ranjeet Suman को हराया है.

02:00AM - एटा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विपिन कुमार डेविड 47621 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जुगेंद्र सिंह यादव 29911 वोटों के साथ उनसे पिछड़ गए हैं.

Advertisement

11:01AM - एटा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विपिन कुमार डेविड ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह यादव पर बढ़त बना ली है. डेविड 8200 वोटों से आगे निकल गए हैं.

8:26AM : एटा के सभी सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, गिने जा रहे हैं पोस्टल वोट

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement